Move to Jagran APP

Jharkhand News: सरयू राय को हाई कोर्ट से झटका, इस घोटाले को लेकर दाखिल की याचिका को अदालत ने किया खारिज

मैनहर्ट घोटाले को लेकर सरयू राय की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि मैनहर्ट घोटाले में एसीबी की ओर से केस दर्ज नहीं करने को लेकर सरयू ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 22 जून को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। याचिका खारिज करते हुए अदालत ने सरयू राय से कुछ सवाल भी पूछे।

By Manoj Singh Edited By: Mukul Kumar Published: Wed, 26 Jun 2024 09:07 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 09:07 PM (IST)
झारखंड के कद्दावर नेता सरयू राय। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने मैनहर्ट घोटाले में एसीबी की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने को लेकर दाखिल याचिका बुधवार को खारिज कर दी। अदालत ने मामले में याचिका दाखिल करने वाले प्रार्थी सरयू राय को उचित फोरम पर अपनी बात रखने की छूट प्रदान की है।

सरयू राय की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 22 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थी से पूछा था कि जब आपको पता था कि मैनहर्ट को रांची में सीवरेज ड्रेनेज के डीपीआर काम दिए जाने में वित्तीय गड़बड़ी हुई है तो फिर आपने थाने में प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं कराई? कोर्ट में शिकायतवाद भी दर्ज करा सकते थे, लेकिन आपने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत कर मामले को छोड़ दिया।

झारखंड विधानसभा में भी सरयू ने उठाया था ये मुद्दा

बता दें कि सरयू राय ने मैनहर्ट को रांची में सीवरेज ड्रेनेज के डीपीआर का कार्य दिए जाने में 21 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। इस मामले को उन्होंने झारखंड विधानसभा में भी उठाया था।

राज्य सरकार के निर्देश के बाद दिसंबर- 2020 में एसीबी ने इसे लेकर आरंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी। उसकी रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं होने पर सरयू राय ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की।

यह भी पढ़ें-

धनबाद को मिला स्वास्थ्य-शिक्षा और रोजगार का उपहार, CM चंपई ने युवाओं को लेकर भी किया बड़ा एलान

Hemant Soren: कांग्रेस नेता संग जेल में देर तक चली हेमंत की मीटिंग, आखिर क्या हुई बात? JMM की ये है रणनीति


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.