Jharkhand Train Accident : क्या किसी ने जानबूझकर फैलाई थी आग की अफवाह? रेलवे की जांच में जल्द सामने आएगा सच
Latehar Train Accident झारखंड के लातेहार में कुमंडीह रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात हुए भीषण रेल हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 19.58 बजे कुमंडीह स्टेशन पहुंची। वहां से आगे बढ़ने के लिए हेहेगड़ा के पास लाइन क्लियर नहीं थी। इस कारण ट्रेन कुमंडीह स्टेशन पर ही खड़ी कर दी गई।
जागरण संवाददाता, लातेहार। कुमंडीह रेलवे स्टेशन के समीप रेल हादसे के बाद हर कोई ठोस कारण जानने के लिए बेकरार है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लातेहार से इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 19.58 बजे जब कुमंडीह स्टेशन पहुंची तो वहां से आगे हेहेगड़ा के पास लाइन क्लियर नहीं था। इसी कारण ट्रेन कुमंडीह स्टेशन पर ही खड़ी कर दी गई।
अप लाइन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी, इसीलिए ट्रेन मेन लाइन पर खड़ी की गई। ट्रेन के रुकने के पांच मिनट तक सब कुछ सामान्य रहा, इसके बाद जब डाउन लाइन पर मालगाड़ी आने लगी तो किसी ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन की बोगी में आग लग गई है। इसके बाद अचानक बोगी में अफरा-तफरी मच गई।
यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे। कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर डाउन लाइन की तरफ सुरक्षित निकल गए, लेकिन तीन यात्री मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
इन बिंदुओं पर जांच में जुटा रेलवे
अब सवाल यह उठता है कि क्या किसी ने मालगाड़ी को सामने से आता देखकर जानबूझकर यह अफवाह फैलाई थी, या किसी शरारती तत्व ने अफवाह फैलाकर लोगों को परेशान किया। रेलवे इन तमाम सवालों की जांच कर रहा है।
यात्रियों ने बताया आखों-देखा हाल
ट्रेन में सवार बेतला निवासी मो. जावेद ने बताया कि जिस जगह ट्रेन रुकी थी। उसके एक तरफ पहले से मालगाड़ी खड़ी थी। जबकि, भगदड़ के बाद लोग दूसरी तरफ पटरी पर चले गए। ट्रेन में चाय बेचने वाला एक व्यक्ति भी यात्रियों के साथ ट्रेन से नीचे उतर गया। उसने मालगाड़ी को ट्रैक पर आता देख कई लोगों को चिल्लाकर हटाया।चाय बेचने वाले ने बचा ली कईयों की जान
रेल यात्रियों ने बताया कि चाय बेचने वाला ने कई लोगों को ट्रैक से दूर खींच लिया। उसने बहादुरी दिखाते हुए लोगों को ट्रैक से खींच लिया, नहीं तो कई और लोग मालगाड़ी की चपेट में आ जाते। चाय बेचने वाला कौन है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। घटनास्थल के समीप चाय के कप के बंडल बिखरे पड़े थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।