मूवीज रेटिंग में कमीशन का झांसा... और उड़ा डाले 29 लाख, युवक को ठगों ने ऐसे बनाया साजिश का शिकार
मूवीज रेटिंग में कमीशन का झांसा देकर व निवेश पर अच्छे बोनस का झासा देकर साइबर अपराधियों ने अरगोड़ा निवासी एक सरकारी कर्मचारी से 28 लाख 94 हजार 505 रुपये की ठगी कर ली थी। इस मामले में 14 जनवरी 2023 को दर्ज प्राथमिकी में अनुसंधान के बाद साइबर अपराध थाने की पुलिस ने ओडिशा से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। मूवीज रेटिंग में कमीशन का झांसा देकर व निवेश पर अच्छे बोनस का झासा देकर साइबर अपराधियों ने अरगोड़ा निवासी एक सरकारी कर्मचारी से 28 लाख 94 हजार 505 रुपये की ठगी कर ली थी। इस मामले में 14 जनवरी 2023 को दर्ज प्राथमिकी में अनुसंधान के बाद साइबर अपराध थाने की पुलिस ने ओडिशा से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में ओडिशा के बालासोर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रोसालपुर का रहने वाला सुरेंद्र दास व बालासोर जिले के ही इंडस्ट्रीयल एरिया थाना क्षेत्र के संबलपुर बलिया का रहने वाला राजकिशोर नंदा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल, चार सिमकार्ड, एक आधार कार्ड व दो एटीएम कार्ड बरामद किया है।
ऐसे बनाया शिकार
पीड़ित को साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क किया। अपराधियों ने उन्हें एक लिंक (एचटीटीपीएस://डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट अलामो-प्लेटफार्म डाट काम/इंडेक्स) भेजा और उन्हें लाग इन कर मूवीज रेटिंग करने का पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया। इसके बाद उन्हें विभिन्न टेलीग्राम प्रोफाइल में जोड़कर मूवीज रेटिंग का दबाव बनाया गया।उक्त टेलीग्राम प्रोफाइल से दिए गए टास्क को पूरा करने पर शुरू में उनके पेटीएम खाते में कुछ रुपये क्रेडिट हुए, इसके बाद उन्हें भुगतान से प्राप्त रुपयों को आइसीआइसीआइ बैंक में निवेश करने पर बोनस प्राप्त होने का लालच देकर विभिन्न खातों में रुपये डिपोजिट कराया गया। मूवीज रेटिंग के टास्क को करने के लिए उनसे अलग-अलग बैंक खाताओं में रुपये डिपोजिट कराये जाते थे।उन्हें आश्वस्त किया गया था कि 30 मूवीज की रेटिंग पूरी होने पर सारे रुपये कमीशन के साथ वापस कर दिए जाएंगे। 30 मूवीज रेटिंग पूरे होने पर उनके पेटीएम खाते में कुछ रुपये क्रेडिट भी हुए। वे इसके झांसे में आ गए और रुपये डिपोजिट करते रहे। झांसा में लेने के लिए इनके खाते में कुछ पैसे डाले गए, लेकिन बाद में पैसे डाला बंद कर दिया गया इस तरह से इनके साथ कुल 28 लाख 94 हजार 505 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई।
इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से डलवाए रुपये
साइबर अपराधियों ने पीड़ित से विभिन्न कंपनियों के नाम पर बने हुए अलग-अलग बैंक खाताओं में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे डालने को कहा था। फाइनेंसियल ट्रेल विश्लेषण में फर्जी कंपनी के नाम पर पंजीकृत कंपनियाें के बैंक खाते महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, हैदराबाद व दिल्ली में मिले, जिसमें करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है।
कांड में शामिल कुमार ग्लोबल सॉफ्टवेयर सोल्यूशंस नामक शेल कंपनी के यस बैंक खाता 81763300002414 में अब तक एक साल में कुल दो करोड़, 59 लाख, 95 हजार 669 रुपये फर्जी तरीके से क्रेडिट हुए हैं। इनके विरुद्ध साइबर अपराध थाने की पुलिस ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से विवरणी प्राप्त की। प्राप्त विवरणी के अनुसार केरल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा व तेलंगाना आदि में कुल 17 शिकायतें हैं।
ये भी पढ़ें: 'हमारे कदम से बदलेगा...', दिल्ली में नाराज झारखंड कांग्रेस विधायक का आया चौंकाने वाला बयान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।अन्य कंपनियों के नाम पर साइबर अपराधियों ने जो खाते खुलवाए
एआरजे इंटरप्राइजेज (एक्सिस बैंक व यस बैंक), कुमार ग्लोबल सॉफ्टवेयर सोल्यूशंस लिमिटेड (दो यस बैंक खाते), आरकेएन साइबर सोल्यूशंस (यश बैंक खाता नंबर 081763300002620), आइसीआइसीआइ बैंक खाता नंबर 035501506670, खाता नंबर 197101508259, खाता नंबर 031201507954, खाता नंबर 084301505764, आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड नंबर 4477468631270001 व 4076590615601003 शामिल हैं। ये भी पढ़ें: Jharkhand News: कोयलवरी में सर्वे करने पहुंची टीम के 5 लोगों को बनाया बंधक, पुलिस पहुंची लेकिन तब तक...ये भी पढ़ें: 'हमारे कदम से बदलेगा...', दिल्ली में नाराज झारखंड कांग्रेस विधायक का आया चौंकाने वाला बयान