Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand ED Raid: दूसरे दिन भी ईडी ने की 6 ठिकानों पर छापेमारी, ठेकेदार के यहां से 2.14 करोड़ रुपये किए बरामद

मंगलवार को भी झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई। यह छापेमारी अलग-अलग छह ठिकानों को ईडी ने की। ईडी ने छापेमारी कर सिंहमोड़ हटिया स्थित मेकान वाटिका में रहने वाले ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के ठिकाने से 2 करोड़ 14 लाख रुपये नकदी बरामदगी की और भारी मात्रा में दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त किए।

By Dilip Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 07 May 2024 07:48 PM (IST)
Hero Image
दूसरे दिन भी ईडी ने की छह ठिकानों पर छापेमारी

राज्य ब्यूरो, रांची। ED Raid In Jharkhand: झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर सोमवार को हुई छापेमारी के दूसरे दिन अलग-अलग छह ठिकानों को ईडी ने तलाशा।

मंगलवार को हुई ईडी की छापेमारी में सिंहमोड़ हटिया स्थित मेकान वाटिका में रहने वाले ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के ठिकाने से ईडी ने 2 करोड़ 14 लाख रुपये नकदी की बरामदगी की है।

भारी मात्रा में दस्तावेज व डिजिटल उपकरण भी किए गए जब्त

सभी छह ठिकानों से भारी मात्रा में दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं, जिसकी छानबीन चल रही है। ईडी ने मंगलवार की छापेमारी में ठेकेदार राजीव कुमार सिंह से उनके दो करोड़ 14 लाख रुपये नकदी के स्रोत की जानकारी नहीं दे पाए हैं।

ईडी की पूछताछ में ठेकेदार राजीव कुमार सिंह ने बताया है कि उन्होंने करीब दस करोड़ रुपये संजीव कुमार लाल तक पहुंचाया है।

अब सभी संदिग्धों को समन कर पूछताछ के लिए बुलाएगी ईडी

ईडी अब एक-एक कर सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। इनमें संजीव लाल व जहांगीर आलम के करीबियों के अलावा इंजीनियर विकास कुमार, ठेकेदार मुन्ना सिंह, इंजीनियर कुलदीप मिंज, ठेकेदार राजीव कुमार सिंह आदि शामिल हैं।

ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दिए आवेदन में यह बताया है कि ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम प्रकरण में कुछ और नौकरशाहों व नेताओं की गर्दन फंसेगी।

ये भी पढ़ें-

Ranchi में आज भी ED की छापामारी जारी, कॉन्‍ट्रैक्‍टर राजू सिंह के ठिकाने से डेढ़ करोड़ नकदी बरामद

ED Raid in Ranchi: BDO के हालिया तबादले में पैसों का हुआ खेल! अब आलमगीर को घेरने की तैयारी में ED; खुलेंगे कई राज