Sandeshkhali Case: बंगाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शेख शाहजहां का करीबी आमिर अली गाजी झारखंड से गिरफ्तार
Sandeshkhali Case Latest Update शेख शाहजहां के करीबी सहयोगी आमिर अली गाजी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसडीपीओ मिनाखा अमीनुल इस्लान खान ने दी है। बता दें कि शेख शाहजहां संदेशखाली केस का मुख्य किरदार है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उसका सहयोगी भी पुलिस के शिकंजे में है।
डिजिटल डेस्क, रांची। Sheikh Shahjahan शेख शाहजहां के करीबी सहयोगी आमिर अली गाजी (Aamir Ali Gazi Arrested) को पश्चिम बंगाल पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसडीपीओ मिनाखा अमीनुल इस्लान खान ने दी है। बता दें कि शेख शाहजहां संदेशखाली केस का मुख्य किरदार है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उसका सहयोगी भी पुलिस के शिकंजे में है।
बता दें कि शेख शाहजहां को पुलिस ने बीती रात सरबेरिया इलाके से गिरफ्तार किया। सुबह पांच बजे उसे बशीरहाट के पुलिस लॉकअप में लाया गया। गुरुवार सुबह 11 बजे उसकी कोर्ट में पेशी हुई।
Sheikh Shahjahan's close aide Aamir Ali Gazi has been arrested by West Bengal Police from Jharkhand, says SDPO Minakha Aminul Islam Khan
— ANI (@ANI) February 29, 2024
10 दिन की हिरासत में भेजा गया शेख शाहजहां
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की बशीरहाट कोर्ट ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शेख शाहजहां को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शाहजहां की गिरफ्तारी को 'आंखें खोलने वाली' बताया और कहा कि यह केवल शुरुआत है।क्या है संदेशखाली केस?
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में इस महीने टीएमसी के मजबूत नेता शाहजहां शेख के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन देखा गया था। महिलाओं के एक वर्ग ने टीएमसी नेता पर गंभीर आरोप लगाए थे। संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके करीबी सहयोगियों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।ये भी पढ़ें- Sandeshkhali Case: सीबीआई या एसआईटी की जांच की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
ये भी पढ़ें- Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख के खिलाफ TMC की बड़ी कार्रवाई, पार्टी ने छह साल के लिए किया सस्पेंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।