'मेरे चाचा अधिवक्ता हैं, तोड़फोड़ की...', अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी को दुकानदार ने दे डाली वॉर्निंग
Ranchi Bulldozer Action राजधानी रांची में नगर निगम की टीम ने बरियातू पेट्रोल पंप से बड़गाईं मोड़ तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस दौरान जामा मस्जिद के पास कुछ दुकानदार नगर निगम की टीम और स्थानीय पुलिस से भिड़ गए। दुकान के बाहर बने शेड तोड़ने नगर निगर की ओर से कही गई तो दुकानदार पूरी तरह से भड़क उठे।
जागरण संवाददाता, रांची। Ranchi Bulldozer Action रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को बरियातू पेट्रोल पंप से अतिक्रमण मुक्त अभियान हिल व्यू चौक होते हुए बड़गाईं मोड़ तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान बरियातू बस्ती स्थित जामा मस्जिद के समीप कुछ दुकानदार इंफोर्समेंट ऑफिसरों व बरियातू थाना के एएसआइ से भिड़ गए।
जब इंफोर्समेंट ऑफिसर ने जेसीबी चालक को दुकान के बाहर निकाले गए शेड को तोड़ने का निर्देश दिया तो संबंधित दुकानदार ने कहा कि जब मैं आपसे यह कह रहा हूं कि शेड खोल दूंगा तो आप इसे कैसे तोड़ सकते हैं। शेड खोलने के लिए मिस्त्री को बुलाया है। इसके बाद इंफोर्समेंट टीम अलंकार ज्वेलर्स दुकान के सामने पहुंची।
दुकान के बाहर बनाए गए शेड को तोड़ने की बात कही तो दुकानदार भड़क उठे। कहा कि नाली से पीछे शेड है तो क्या यह सरकारी जमीन है। यदि किसी प्रकार की तोड़फोड़ की तो केस कर दूंगा। मेरे चाचा अधिवक्ता है। कानून हम भी जानते हैं। अंतत: इंफोर्समेंट टीम ने संबंधित दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि बुधवार तक स्वयं अवैध रूप से बनाए गए शेड को हटा लें नहीं तो बुधवार को जेसीबी से तोड़ा जाएगा।
इंफोर्समेंट टीम करती रही इंतजार, 12 बजे पहुंचे दंडाधिकारी
अभियान के पूर्व इंफोर्समेंट टीम बरियातू पेट्रोल पंप के सामने दंडाधिकारी का इंतजार करते रहे। लगभग 12 बजे दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद वे बरियातू थाना पहुंचे और लगभग 12:30 बजे एएसआइ अर्जुन ठाकुर व दो पुलिस जवानों के साथ अभियान शुरू हुआ।पिछले दो दिन से नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम बरियातू रोड में सड़क के एक ओर अभियान चला रही है। सड़क के दूसरे ओर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी है। अभियान के दौरान बरियातू पेट्रोल पंप के सामने से बरियातू की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे बांस-बल्ली से बनाए गए अस्थाई संरचनाओं को जेसीबी से तोड़ा गया। साथ ही नो वेंडिंग जोन में लगाए गए छह ठेले व गुमटी आदि जब्त किए गए।
श्री कृष्णा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने दो दुकान पाए गए अवैध
अभियान के दौरान रिम्स मोड़ के समीप श्री कृष्णा शापिंग काम्प्लेक्स के परिसर में दो दुकान अवैध पाए गए। परिसर के पार्किंग स्थल में दोनों किनारे पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया गया है। यहां मिक्चर दुकान व बजरंग जेरोक्स स्टेशनर संचालित किए जा रहे थे। इंफोर्समेंट टीम की ओर से संबंधित दुकानदारों को बताया कि जल्द ही उन्हें नगर निगम की ओर से नोटिस भेजा जाएगा।
झारखंड में क्यों हो रही बेमौसम बारिश, मौसम विभाग ने बता दी बड़ी वजह; पढ़ें कब तक होगाबैशाख में सावन का एहसास?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।फ्रेया हॉस्पिटल के समीप तोड़े गए मटन व चिकेन दुकान
अभियान के दौरान फ्रेया हास्पिटल के समीप अवैध रूप से संचालित मटन व चिकेन के अस्थाई दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। इससे पूर्व संबंधित दुकानदारों को दुकान से सभी सामान हटाने के निर्देश दिए गए। दुकान से सामान हटाने के बाद टिन के एसबेस्टस सीट से बनाए गए अस्थाई दुकानों को तोड़ा गया।सामान से भरी गुमटी में ताला बंद, बता रहे सरकारी दुकान
बरियातू थाना के समीप सड़क के किनारे एक गुमटी पर वेजफ्रेश (झारखंड फ्रेश फिश) का पोस्टर लगा था, जिसे स्थानीय लोगों ने सरकारी दुकान बताया। इंफोर्समेंट ऑफिसर ने स्थानीय दुकानदारों से कहा कि बुधवार को गुमटी नहीं हटाई गई तो इसे उठाकर ले जाया जाएगा। बरियातू पहाड़ी के समीप भी सड़क के किनारे मोबाइल शाप लिखे गुमटी में ताला बंद दिखा। सोमवार को भी स्थानीय दुकानदारों से कहा गया था कि गुमटी को हटा लें अन्यथा जब्त कर लिया जाएगा। हालांकि, मंगलवार को भी गुमटी नहीं हटाई गई। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि गुमटी सरकारी है। हालांकि, इंफोर्समेंट ऑफिसर ने स्थानीय दुकानदारों से कहा कि बुधवार को गुमटी नहीं हटाई गई तो जब्त कर लिया जाएगा।ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime : धनबाद में इंटर की छात्र-छात्रा का गला रेता, एक की मौत; इलाके में मचा हड़कंपझारखंड में क्यों हो रही बेमौसम बारिश, मौसम विभाग ने बता दी बड़ी वजह; पढ़ें कब तक होगाबैशाख में सावन का एहसास?