यात्रीगण ध्यान दें! सिकंदरा-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन वाया रांची होकर चलेगी, अलेप्पी में भी लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
Indian Railways त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने सिकंदराबाद – दरभंगा – सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन को रांची होकर चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा भारी भीड़ को देखते हुए चेन्नई से धनबाद के लिए चलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस को तीन जनरल व छह स्लीपर कोच के साथ चलाने का फैसला लिया गया है।
जागरण संवाददाता, रांची। यात्रियों की सुविधा एवं होली पर्व को लेकर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 07221/07222 सिकंदराबाद–दरभंगा–सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन (वाया–रांची) का परिचालन होगा। ट्रेन 07221 सिकंदराबाद–दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन (वाया–रांची) 21 मार्च (गुरुवार) एवं 26 मार्च (मंगलवार) को सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन केवल दो फेरे लगाएगी।
ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन का सिकंदराबाद प्रस्थान 19:00 बजे, नागपुर आगमन 05:10 बजे, प्रस्थान 05:20 बजे, बिलासपुर आगमन, 12:00 बजे, प्रस्थान 12:15 बजे, राउरकेला आगमन 16:55 बजे प्रस्थान 17:05 बजे, हटिया आगमन 20:00 बजे, प्रस्थान 20:05 बजे, रांची आगमन 20:20 बजे, प्रस्थान 20:30 बजे, मुरी आगमन 21:40 बजे, प्रस्थान 21:45 बजे, धनबाद आगमन 00:30 बजे, प्रस्थान 00:40 बजे, जसीडीह आगमन 04:09 बजे प्रस्थान 04:14 बजे तथा दरभंगा आगमन 10:00 बजे होगा।
अब तीन जनरल व छह स्लीपर कोच के साथ चलेगी अलेप्पी एक्सप्रेस
अब तीन जनरल व छह स्लीपर कोच के साथ चलेगी अलेप्पी एक्सप्रेस रेलवे ने एंबुलेंस ट्रेन के नाम से जाने जानेवाली अलेप्पी एक्सप्रेस में जनरल और स्लीपर कोच बढ़ाने की घोषणा कर दी है।दो सेकेंड एसी का कोच कम कर एक जनरल व एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच जुड़ेगा। इससे जनरल में 100 सीटें तो स्लीपर की 80 सीटें बढ़ जाएंगी।
धनबाद से 22 जुलाई से चलने वाली वाली ट्रेन में नई व्यवस्था प्रभावी होगी। वापसी में अलेप्पी से 25 जुलाई से यह लागू होगी। अलेप्पी में जनरल व स्लीपर कोच घटाकर थर्ड व सेकेंड एसी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं।
इससे वेल्लूर इलाज कराने जाने वाले मरीजों की मुश्किल बढ़ गई है। स्लीपर व जनरल कोच में बढ़ोतरी से ऐसे यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन में जनरल की 200 सीटें हैं, जबकि धनबाद से ही हर दिन 300 या उससे अधिक जनरल टिकट जारी होते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।