Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

South Eastern Railway: चक्रधरपुर मंडल को रेलवे की सौगात, शालीमार-बदामपहाड़ को मिली 4 साप्ताहिक ट्रेनें, देखें लिस्ट

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार नई ट्रेनों का परिचालन समय जारी किया। शालीमार-बदामपहाड़ के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस चलेगी। चक्रधरपुर मंडल को चार नई ट्रेनें मिली है। सप्ताह में शनिवार के दिन यह ट्रेन शालीमार से रात 11 बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी। वहीं रविवार सुबह छह बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन बदामपहाड़ से रवाना होगी।

By Shubham SharmaEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 26 Oct 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
शालीमार-बदामपहाड़ के बीच चलेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। शालीमार-बदामपहाड़ के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस चलेगी। चक्रधरपुर मंडल को चार नई ट्रेनें मिली है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चारों ट्रेनों की समय सारणी जारी किया है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ट्रेनों का परिचालन कब से शुरू होगी।

शालीमार-बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस

सप्ताह में शनिवार के दिन यह ट्रेन शालीमार से रात 11 बजकर पांच मिनट पर रवाना होकर 11 बजकर 20 मिनट पर सांतरागाछी, 12 बजकर 55 मिनट पर खड़गपुर, रात बजकर 33 मिनट पर झारग्राम, दो बजकर आठ मिनट पर घाटशिला, रात दो बजकर 50 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी और आधे घंटे ठहराव के बाद तीन बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर सुबह चार बजकर 10 मिनट पर बेहल्दा रोड, साढ़े चार बजे आंगलाझुरी, चार बजकर 45 मिनट पर रायरंगपुर और रविवार सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर बदामपहाड़ पहुंचेगी।

वहीं, डाउन ट्रेन रविवार रात साढ़े नौ बजे बदामपहाड़ से रवाना होकर 10 बजकर 10 मिनट पर रायरंगपुर, 10 बजकर 35 मिनट पर आंगलाझुरी, 11 बजे बेहल्दा रोड, रात 12 बजकर पांच मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। 50 मिनट के ठहराव के बाद यह टाटानगर से रात 12 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर एक बजकर 41 मिनट पर घाटशिला, दो बजकर 20 मिनट पर झारग्राम, तीन बजे खड़गपुर, चार बजकर 20 मिनट पर सांतरागाछी व सोमवार सुबह पांच बजे शालीमार पहुंचेगी। आठ कोच वाले इस ट्रेन में एक एसी, दो जनरल, दो स्लीपर कोच रहेंगे।

बदापमहापड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस

रविवार सुबह छह बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन बदामपहाड़ से रवाना होगी जो छह बजकर 50 मिनट पर रायरंगपुर, सात बजकर 20 मिनट पर आंगलाझुरी, सात बजकर 40 मिनट पर बेहल्दा रोड, सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर टाटानगर, नौ बजकर 10 मिनट पर सीनी, नौ बजकर 20 मिनट पर राजखरसावां, नौ बजकर 45 मिनट पर चक्रधरपुर, 10 बजकर 20 मिनट पर गोइलकेरा, 10 बजकर 52 मिनट पर मनोहरपुर के बाद 11 बजकर 40 मिनट पर राउरकेला पहुंचेगी।

जबकि डाउन ट्रेन रविवार को ही दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर राउरकेला से रवाना होगी। जो दो बजकर 50 मिनट पर मनोहरपुर, तीन बजकर 22 मिनट पर गोइलकेरा, तीन बजकर 50 मिनट पर चक्रधपुर, शाम चार बजकर 10 मिनट पर सीनी, पांच बजे टाटानगर पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। यह ट्रेन पांच बजकर 55 मिनट पर बेहल्दा रोड, शाम छह बजकर 15 मिनट पर आंगलाझुरी, छह बजकर 32 मिनट पर रायरंगपुर व सात बजकर 25 मिनट पर बदामपहाड़ पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो जनरल, एक एसी, दो स्लीपर सहित कुल आठ बोगियां होंगी।

राउरकेला-टाटानगर मेमू 

यह ट्रेन राउरकेला-टाटानगर के बीच सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर) चलेगी। यह ट्रेन राउरकेला से सुबह चार बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी जो पांच बजकर आठ मिनट पर बिसरा, पांच बजकर 33 मिनट पर मनोहरपुर, सात बजकर 10 मिनट पर चक्रधरपुर पहुंचेगी और 25 मिनट ठहराव के बाद सात बजकर 35 मिनट पर रवाना होगा।

जो आठ बजकर 10 मिनट पर सीनी, आठ बजकर 35 मिनट पर आदित्यपुर व सुबह सवा नौ बजे टाटानगर पहुंचेगी। जबकि डाउन ट्रेन दोपहर तीन बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर तीन बजकर 35 मिनट पर आदित्यपुर, तीन बजकर 57 मिनट पर सीनी, पांच बजे चक्रधरपुर, छह बजकर 18 मिनट पर मनोहर, छह बजकर 44 मिनट पर बिसरा व सात बजकर 35 मिनट पर राउरकेला पहुंचेगी। इस मेमू में कुल आठ कोच रहेंगे।

टाटानगर-बदामपहाड़ मेमू 

टाटानगर से बदामपहाड़ के बीच यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर) चलेगी। टाटानगर से यह मेमू सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी जो 10 बजकर 25 मिनट पर हल्दीपोखर, 11 बजकर 15 मिनट पर आंगलाझुरी, 11 बजकर 31 मिनट पर रायरंगपुर, 11 बजकर 45 मिनट पर कुलडिहा, 11 बजकर 56 मिनट पर चैनवा व दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर बदामपहाड़ पहुंचेगी।

जबकि, डाउन ट्रेन दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर बदामपहाड़ से रवाना होकर एक बजकर दो मिनट पर चैनवा, एक बजकर 21 मिनट पर कुलडिहा, एक बजकर 33 मिनट पर रायरंगपुर, एक बजकर 46 मिनट पर आंगलाझुरी, दो बजकर 37 मिनट पर हल्दीपोखर व तीन बजकर 20 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। इस मेमू में कुल आठ कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः अब जनरल या स्‍लीपर नहीं एसी फर्स्‍ट क्‍लास पर है चोरों की नजर, 'साहब' का जूता चुरा भागे बदमाश, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें