रांची के बुढ़मू में असामाजिक तत्वों ने मंदिरों को बनाया निशाना, प्रतिमाओं को किया खंडित; इलाके में तनाव
रांची के बुढ़मू के उमेडंडा गांव में शरारती तत्वों ने तीन मंदिरों को निशाना बनाया है। इससे इलाके में तनाव का माहौल है। घटना रविवार देर रात की है जब उपद्रवियों ने गांव में तालाब किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर हनुमान मंदिर और भगवती मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने का घृणित कार्य किया। इससे गांव के लोगों में आक्रोश है।
जागरण संवाददाता, रांची, बुढ़मू। राजधानी में एक बार फिर से शरारती तत्वों ने धार्मिक उन्माद एवं अशांति फैलाने का प्रयास किया। इस बार बुढ़मू के उमेडंडा गांव में प्राचीन शिव मंदिर समेत तीन मंदिरों में मूर्तियों को खंडित करने का घृणित कार्य किया गया है। घटना रविवार देर रात की है।
पूजारी की पड़ी खंडित मूर्तियों पर पहली नजर
प्रखंड के उमेडंडा गांव में तालाब किनारे तीन मंदिर स्थित हैं, जिनमें प्राचीन शिव मंदिर, हनुमान मंदिर और भगवती मंदिर। इन मंदिरों के पुजारी सिधेश्वर मिश्रा प्रतिदिन की भांति सोमवार सुबह लगभग 4.30 बजे पूजा करने गये तो उन्होंने देखा की तीनों मंदिरों में मूर्तियों को असमाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया है। बदमाशों ने शिव मंदिर में शिवलिंग एवं नंदी, हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा तथा भगवती मंदिर में पिंडी एवं भगवती त्रिशूल को तोड़ दिया है।
बुढ़मू में खंडित की गई मूर्ति।
आक्रोशित गांववालों ने किया विरोध प्रदर्शन
पुजारी ने ग्रामीणों को इसकी सूचना देते ही खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली और ग्रामीण आक्रोशित हो गये। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उमेडंडा चौक को जाम कर दिया।सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस के साथ साथ डीएसपी रामनारायण चौधरी, खलारी इंस्पेक्टर विजय सिंह, मांडर इंस्पेक्टर जयप्रकाश राणा, मैकलुस्कीगंज थानेदार गोविंद कुमार, मांडर,चान्हो थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल उमेडंडा पहुंच गये। दूसरी ओर घटना की सूचना पर उग्र ग्रामीणों ने ठाकुर गांव बैंक मोड़, बुढ़मू चौक, नगड़ू चौक, उमेडंडा हिंदगीर छापर पथ को जाम कर दिया।
बुढ़मू में ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे विधायक समरीलाल।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।