कोडरमा में सच हुई कहानी, छात्र ने हटाया रास्ते का पत्थर तो बीडीओ ने किया सम्मानित Koderma News
Jharkhand News Koderma News बीडीओ ने कहा कि नीलेश ने एक उदाहरण पेश किया है। सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए। रामकृष्ण मिशन स्कूल के छात्र ने रास्ते पर पड़े पत्थर को विद्यालय जाने के दौरान हटाया था।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 02:27 PM (IST)
काेडरमा, जासं। आपने वह कहानी तो सुनी ही होगी, जिसमें एक राजा अपने राज्य की प्रजा की परीक्षा लेने के लिए बीच रास्ते में एक बड़ा-सा पत्थर रखवा देता है। उस रास्ते से कई लोग गुजरते हैं, लेकिन कोई भी उसे हटाने की जहमत नहीं करता है। इस बीच एक गरीब किसान वहां आता है और उस पत्थर को काफी कोशिश के बाद हटाता है। सड़क के किनारे यह सब छिपकर देख रहा राजा उसे इनाम देता है। कुछ ऐसा ही हुआ कोडरमा के मरकच्चो में।
बीच सड़क पर पड़े पत्थर को हटाने पर छात्र को सराहना तो मिली ही, उसे सम्मानित भी किया गया। श्री रामकृष्ण मिशन स्कूल के दसवीं के छात्र नीलेश कुमार राणा को सम्मानित करने बुधवार को मरकच्चो प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव महतो स्कूल पहुंचे। विद्यालय के निदेशक सियाराम यादव के साथ संयुक्त रूप से उसे पुरस्कृत किया। बताया गया कि साइकिल स्कूल जाने के दौरान नीलेश ने सड़क पर बड़ा पत्थर पड़ा देखा था। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। इस पर उसने साइकिल सड़क किनारे खड़ी की और पत्थर को सड़क से हटाकर किनारे रख दिया। इस रास्ते से रोज सैकड़ों लोग गुजरते हैं, लेकिन किसी ने इसे हटाने की जरूरत महसूस नहीं की। बीडीओ ने कहा कि नीलेश ने एक उदाहरण पेश किया है। सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
इस कार्य के लिए विद्यालय के शिक्षकों एवं साथी छात्रों ने खुशी जाहिर की। बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र भी देने का आश्वासन दिया है। बीडीओ ने दसवीं के विद्यार्थियों से गणित से संबंधित कई सवाल पूछे। सही जवाब मिलने पर ताली बजाकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने बच्चों को समाज के प्रति अच्छी भावना, विचार एवं अच्छा संस्कार देने के लिए विद्यालय के संचालक, प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों की तारीफ की। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।