लव जेहादः शादी की आड़ में कुनबा बढ़ा रहा प्रतिबंधित पीएफआइ
खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार, पीएफआइ सदस्यों द्वारा आदिवासी महिला व लड़कियों से शादी के एक हजार मामले सामने आए हैं।
By Sachin MishraEdited By: Updated: Fri, 27 Apr 2018 05:41 PM (IST)
दिलीप कुमार, रांची। झारखंड में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) लगातार अपना कुनबा बढ़ा रहा है। खुफिया विभाग से ऐसी सूचना पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है। सूचना है कि संगठन के सदस्य अत्यंत पिछड़े इलाके के आदिवासी लड़कियों-महिलाओं से शादी कर रहे हैं। पाकुड़ में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। संगठन के सदस्यों की साजिश यह है कि शादी की आड़ में वे आदिवासियों की जमीन और मन पर नियंत्रण हासिल कर लें। उनकी नई योजना आदिवासियों व अल्पसंख्यकों के नाम पर एक विद्रोह खड़ा करने की है।
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल, असम व पूर्वोत्तर में अपनी सफलताओं व विफलताओं से सबक लेते हुए पीएफआइ ने अब यह रणनीति बनाई है। किसी भी विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए ही पीएफआइ के सदस्य राज्य में तेजी से आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं, ताकि अगर कभी पकड़े भी जाएं तो आदिवासी समाज से मदद मिल सके। पीएफआइ की झारखंड शाखा का इस्तेमाल पड़ोसी राज्यों बिहार व बंगाल में होने वाली गतिविधियों के साथ समन्वय के लिए भी जाना जाता है।
एक हजार से अधिक ने आदिवासी युवतियों से की शादी
खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार, पीएफआइ सदस्यों द्वारा आदिवासी महिला व लड़कियों से शादी के एक हजार मामले सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर पाकुड़ के हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार झारखंड में साहिबगंज, जामताड़ा और पाकुड़ में आदिवासी महिलाओं से पीएफआइ के सक्रिय सदस्य का विवाह लव जेहाद से आगे की कड़ी है। इनका मकसद है लव कर शादी करना, फिर जमीन पर कब्जा करना है। यह लैंड जेहाद है।पीएफआइ सदस्यों की आदिवासी लड़कियों से शादी के कुछ उदाहरण
-पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव निवासी कबीर हक ने लवली टुडू से शादी की। कबीर हक पर टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज।-पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा निवासी आजाद अंसारी ने सुनीता मरांडी से शादी की है। सुनीता वर्तमान में कमलघेती पंचायत की मुखिया है और अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण का लाभ ले रही है।
-पाकुड़ के ही लिट्टीपाड़ा निवासी फकरे आलम ने टीनू सोरेन से शादी की है।-पाकुड़ मुफ्फसिल के भवानीपुरनिवासी लतीफुल अंसारी ने हिरणपुर की चांदमुनी मरांडी से शादी की है।-मोहनपुर निवासी रहीम अंसारी ने हिरणपुर की सोनोती हांसदा से शादी की है।-पाकुड़ मुफ्फसिल के रहसपुर निवासी अब्दुल अंसारी ने बोगोय कर्मकार से शादी की है।-हिरणपुर के आजाद अंसारी ने हिरनुपर की सुनीता मरांडी से शादी की है।- महेशपुर के साहबुद्दीन शेख ने माला कोड़ा से शादी कर ली है।-दुर्गापुर के मोहम्मद मौलवी ने मनिका हेम्ब्रोम से शादी कर ली है।-कुमारपुर निवासी जमील शेख ने जोगाडीह निवासी वाहा मुर्मू से शादी कर ली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।