Ranchi News: दोस्तों संग पार्टी करने देर रात हॉस्टल से निकला छात्र नदी में बहा, तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम
रांची में बूटी मोड़ स्थित मनन विद्यालय के छात्रावास में रहने वाला छात्र पीयूष कुमार जुमार नदी में बह गया। पीयूष बिहार के गया जिले का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हॉस्टल से चार छात्र चोरी छिपे बाहर निकल रहे थे। सभी छात्र जुमार नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान छात्र पीयूष डूबने लगा। अन्य तीनों छात्र डर के मारे वापस हॉस्टल आ गए।
जागरण संवाददाता, रांची। जागरण संवाददाता, रांची : रांची के बूटी मोड़ के पास स्थित निजी स्कूल मनन विद्या मंदिर का 10वीं कक्षा का छात्र पीयूष शनिवार देर रात स्कूल के पास में ही स्थित जुमार नदी में बह गया।
बताया जाता है कि वह स्कूल के छात्रावास से रात में चाेरी छिपे दोस्तों के साथ पार्टी मनाने निकला था। इसी क्रम में पैदल नदी पार करने के प्रयास में तेज धारा में बह गया।रविवार दिनभर एनडीआरएफ और पुलिस नदी में तथा आसपास पीयूष की तलाश करती रही। देर शाम खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका था।
छात्रावास से छात्र के निकल जाने और नदी में डूब जाने की घटना से स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं।पीयूष बिहार के गया जिले के शेरघाटी का रहने वाला था। उसकी मां संध्या वर्मा मुखिया हैं, जबकि पिता मंटू कुमार सेवानिवृत्त सैनिक हैं।
पीयूष का छोटा भाई भी मनन विद्या स्कूल में नौवीं का छात्र है। घटना की सूचना पाकर पीयूष के घर वाले रविवार को रांची पहुंचे। मनन विद्या के हास्टल में 40 छात्र रहते हैं।
स्कूल की प्राचार्य रेखा नायडू ने बताया कि लापता छात्र की तलाश की जा रही है। वहीं, बच्चे हास्टल से कैसे बाहर निकले, इसकी भी जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।