उच्च शिक्षा के लिए चाहिए पैसे? मिलेगा 15 लाख तक का लोन, पर लेने से पहले कुछ बातें जाननी हैं जरूरी
Education Loan झारखंड सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए लोन उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम 15 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि यह ऋण चार प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से उपलब्ध होगा।
By Neeraj AmbasthaEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 05 Nov 2023 08:19 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा हेतु कम दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को लागू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
राज्य सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए एचडीएफएसी बैंक को कॉर्पस बैंक के रूप में चयनित किया है। योजना के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार, कॉर्पस बैंक, ऋण देनेवाले बैंकों तथा संस्थानों के बीच करार होगा।
विभाग ने तैयार किया प्रारूप
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसका प्रारूप तैयार कर लिया है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का क्रियान्वयन वेब पोर्टल के माध्यम से होगा। वेब पोर्टल तैयार करने से लेकर उसके संचालन की जिम्मेदारी कॉर्पस बैंक की होगी।इधर, राज्य सरकार ने इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पूर्व में जारी संकल्प में थोड़ा संशोधन किया है। संशोधन में कुछ तथ्यों को अच्छी तरह स्पष्ट भी किया गया है।
अधिकतम 15 लाख रुपये तक का मिलेगा ऋण
इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम 15 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 30 प्रतिशत राशि छात्र-छात्राओं के रहने एवं अन्य खर्च के लिए होगी।यह ऋण चार प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। शेष ब्याज का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। राज्य सरकार शत-प्रतिशत ऋण का गारंटर भी होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।