Summer Vacation : झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, इस वजह से लिया गया फैसला
Summer Vacation झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में अब 21 मई से सात जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। पहले 21 मई से दो जून तक ही ग्रीष्मावकाश निर्धारित था। अब इसमें संशोधन किया गया है। दरअसल शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों में यह पाया गया कि शीतकालीन अवकाश का उपभोग नहीं किए जाने पर इसका गर्मी की छुट्टी में सामंजन किया गया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। Summer Vacation : राज्य के सरकारी स्कूलों में अब 21 मई से सात जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने इस संबंध में संशोधित आदेश जारी कर दिया है। पूर्व में इन स्कूलों के लिए लागू वार्षिक कैलेंडर में 21 मई से दो जून तक ही ग्रीष्मावकाश निर्धारित था। अब इसमें संशोधन किया गया है।
सिर्फ इसी साल के लिए लागू रहेगा यह अवकाश
यह अवकाश केवल वर्ष 2024 तक के लिए ही लागू रहेगा।
परिषद द्वारा 16 मई को जारी आदेश में कहा गया है कि 27 फरवरी 2024 को प्रकाशित अवकाश कैलेंडर में सरकारी स्कूलों के लिए एक जनवरी से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश तथा 21 मई से दो जून तक गर्मी की छुट्टी निर्धारित थी। विभिन्न जिलों में शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों में यह पाया गया कि स्कूल स्तर पर शीतकालीन अवकाश का उपभोग नहीं किया गया है।
अवकाश तालिका में यह स्पष्ट किया गया है कि अवकाश कैलेंडर में प्रदत्त अवकाश का उपभोग नहीं किया जाता है तो उसका सामंजन अन्य अवकाश में किया जाएगा।
शीतकालीन अवकाश का गर्मी की छुट्टी में सामंजन
भाजपा के लिए वोट मांग रहे बिरसा मुंडा के पोते और लांस नायक अल्बर्ट एक्का की पुत्रवधू, कहा- PM Modi ने वीरों को दिया सम्मानझारखंड के इस कॉलेज में अधिक से अधिक छात्र लेना चाहते हैं एंट्री, ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए भर-भर कर आ रहे आवेदन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।