Move to Jagran APP

अलग-थलग पड़े मंत्री आलमगीर, राहुल गांधी के दौरे से रखा गया दूर; क्‍या अब चंपई की कैबिनेट से किए जाएंगे बाहर?

राहुल गांधी मंगलवार को चाईबासा और गुमला में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान चपंई सोरेन कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री बने आलमगीर आलम को उनके कार्यक्रमों से दूर रखा गया। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बाद आलमगीर को राहुल की सभा के दौरान मंच पर जगह नहीं मिली। बताया जा रहा है कि उन्‍हें फोन पर सभा में आने से मना किया गया।

By Pradeep singh Edited By: Arijita Sen Published: Wed, 08 May 2024 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 08:00 AM (IST)
चंपई कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री बने आलमगीर आलम

आशीष झा, रांची। Alamgir Alam : चंपई सोरेन मंत्रिमंडल में दूसरे स्थान पर आसीन कांग्रेस कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री बने आलमगीर आलम को मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा में मंच पर जगह नहीं मिली। वह पूरे आयोजन से ही अलग-थलग रहे।

आलमगीर को सभा में आने से किया गया मना

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के आगमन से लेकर चाईबासा और गुमला दोनों ही जगह हुई राहुल गांधी की जनसभाओं से उन्हें दूर रखा गया।

बताया जा रहा है कि आलमगीर को फोन कर सभा में आने से स्पष्ट तौर पर मना कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आलमगीर आलम के सरकारी आप्त सचिव के नौकर के आवास से 31 करोड़ से अधिक तथा उनसे जुड़े कुछ ठेकेदारों और इंजीनियरों के यहां से चार करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई थी।

इस वजह से आलमगीर को राहुल की सभा से रखा गया दूर

मंगलवार को भी कुछ ठेकेदारों के यहां छापेमारी कर ईडी ने एक करोड़ से अधिक की नकद रकम बरामद की। माना जा रहा है कि राहुल गांधी की छवि को पाक-साफ और गैरविवादित रखने के लिए आलमगीर को उनके कार्यक्रम से दूर रखा गया। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार आलमगीर को संदेश दे दिया गया है कि पहले जांच से बरी होकर आएं।

क्‍या कैबिनेट से बाहर होंगे आलमगीर? 

गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री के बाद नंबर दो की पोजिशन वाले मंत्री आलमगीर आलम को एक दिन पहले राजधानी रांची के मोरहाबादी में हुई रैली में मंच पर देखा गया था।

मंगलवार की रैली में भी मंच पर लगे पोस्टर में आलमगीर आलम की बड़ी तस्वीर तो थी, लेकिन राहुल गांधी के संग बैठने का स्थान नहीं मिल सका। यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आलमगीर आलम के खिलाफ कार्रवाई करना चाह रहे हैं।

यही स्थिति रही तो उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी में आलमगीर का विरोधी खेमा इस बात को लेकर खासा उत्साहित है।

ये भी पढ़ें: 

झारखंड में राहुल गांधी भ्रष्टाचार पर देते रहे भाषण, जनता के बीच नोटों की गड्डियों की होती रही चर्चा

कौन है जहांगीर आलम जिसके घर से ED को मिले करोड़ों ? MR से शुरू किया करियर; रांची में बन गया धन कुबेर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.