ताइवान बना साइबर अपराधियों का अड्डा, यहीं रहकर अपराधी चीनी नागरिकों संग मिलकर कर रहे भारतीयों संग ठगी, जानें पूरा खेल
95 लाख रुपये की ठगी मामले में महाराष्ट्र से गिरफ्तार आरोपित जीवन गोपीनाथ गलधर इस वक्त रांची की जेल में है। साइबर अपराधियों को लेकर सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि ये अपराधी चीनी एप व वहां के निवासियों की मदद से भारत में साइबर ठगी कर रहे हैं। इसी क्रम में धनबाद के एक व्यक्ति से 95 लाख रुपये की ठगी की
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 10 Nov 2023 02:13 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। अपराध अनुसंधान विभाग के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने 95 लाख रुपये की ठगी मामले में महाराष्ट्र से गिरफ्तार आरोपित जीवन गोपीनाथ गलधर को रांची स्थित जेल भेज दिया। वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है।
साइबर अपराधियों का अड्डा बना ताइवान
इस पूरे प्रकरण में सीआइडी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि साइबर अपराधी चीनी एप व वहां के निवासियों की मदद से भारत में साइबर ठगी कर रहे हैं।
इन अपराधियों ने ताइवान को अड्डा बना रखा है। इन्हीं अपराधियों ने धनबाद के एक व्यक्ति से 95 लाख रुपये की ठगी की थी।
साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार जीवन गोपीनाथ गलधर के पास से दो मोबाइल, दो सिमकार्ड, बैंक आफ ताइवान का डेबिट कार्ड, 3300 ताइवानी डालर सहित कई अन्य सामान बरामद किया है।सीआइडी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बैंक खातों में कुल ठगी किये गये रुपयों में 67 लाख रुपये फ्रीज करवा दिया था।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।