Dhanbad News: टीबी के मरीजों को इलाज के साथ मिलेंगे 1500 रुपए, NTEP ने जारी की नई गाइडलाइन
टीबी के नए मरीजों को अब राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की नई गाइडलाइन के मुताबिक निक्षय पोषण योजना में 1500 रुपए जमा किए जाएंगे। ये राशि इलाज शुरू होने के 84 दिनों के बाद दूसरी किस्त के रुप में मरीज के खाते में भेजी जाएगी। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने इस संबध में बताया कि इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
जागरण संवाददाता, धनबाद। टीबी के नए मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के नये गाइडलाइन के अनुसार अब नए टीबी मरीज मिलने पर उनके खाते में निक्षय पोषण योजना 1500 रुपए जमा किए जाएंगे। सरकार टीबी मरीजों को यह राशि एडवांस में 1500 रुपए दे रही है।
नई गाइडलाइन के अनुसार इलाज शुरू होने के 84 दिनों के बाद दूसरी किस्त के रुप में फिर 1500 रुपए राशि खाते में भेजी जाएगी। जिला यक्ष्मा विभाग धनबाद में भी गाइडलाइन का पालन शुरू हो गया है।
नए मरीजों के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
पहले प्रतिमाह मिलते थे 500 रुपए
दरअसल, निक्षय पोषण योजना के तहक सरकार की ओर से मरीज को प्रति माह पोषण युक्त भोजन के लिए 500 रुपए देती थी, मरीज को छह से आठ माह तक दवा खाने तक प्रति माह यह राशि मिलती थी, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है।
अब तीन माह की किस्त की राशि 1500 पहले दी जा रही है, शेष 1500 रुपए दूसरी किस्त में दी जा रही है। इसके बाद मरीज का इलाज 6 माह से अधिक चलता है, तो 500 रुपये प्रति माह की राशि मरीज के खाते में भेजी जाएगी।
बीमारी को हराने वालों को भी प्रेरित करने पर 200 रुपए
डॉ. सुनील कुमार बताते हैं कि नए नियमों के अनुसार वैसे टीबी के मरीज जो बीमारी से ठीक हो गए हैं। उसे टीबी चैंपियन बोला जाएगा। इन्हें स्पूटम कैरियर का काम दिया जाएगा। ऐसे टीबी चैंपियन यह टीबी के कोई मरीज को अस्पताल जांच के लिए लाते हैं, तो उन्हें इस कार्य के लिए 200 रुपए दिए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।