Ind Vs Eng 4th Test: चौथे टेस्ट के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया, Rohit-Jadeja की एक झलक पाने को बेताब दिखे फैंस
Ind Vs Eng 4th Test झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। हालांकि टिकट काउंटरों पर तो भीड़ नहीं दिखी मगर खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बेताब खेलप्रेमी सड़कों पर खड़े रहे। रांची एयरपोर्ट से जैसे ही खिलाड़ियों की बस होटल रेडिसन ब्लू पहुंची लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को आवाज देने लगे।
नारंगी रंग के बस से उतरी इंडिया टीम
नारंगी रंग के बस से इंडिया टीम बाहर आई। सबसे पहले उतरे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा। इसके बाद रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान समेत बारी-बारी से सभी खिलाड़ी बस से उतर कर होटल में दाखिल हुए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे बस से पहुंची।खेल प्रेमियों ने क्या कुछ कहा
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng Test: रांची में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित की पलटन ने बनाई ये रणनीति, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदारोहित शर्मा को देखने पहुंचा हूं। हालांकि, हर खिलाड़ी को देखने की चाहत है। स्टेडियम में काफी दूर से झलक मिल पाती है। यहां सामने से खिलाड़ी दिखाई देते हैं। - अनुराग आनंद
रांची में जब भी क्रिकेट हुआ तो खिलाड़ियों को रेडिसन ब्लू होटल में ठहराया गया है। इसलिए, खिलाड़ियों को देखने यहां पहुंचा हूं। मैच का टिकट खरीद आया हूं। पूरा मैच देखूंगा। उम्मीद है कि पांच दिनों का मैच होगा। - अभिषेक कुमार
रोहित शर्मा, सरफराज अैर गिल को देखने पहुंचा हूं। मैं क्रिकेट का बड़ा फैन हूं। कोहली को मिस कर रहा हूं। साथ ही धौनी अगर खेलते तो चार-चांद लग जाता। - शुभम भारती
इस टेस्ट मैच में सबसे बेहतर प्रदर्शन रोहित शर्मा करेंगे। रोहित शर्मा फार्म में हैं। हालांकि, पूरी टीम अच्छा खेल रही है। क्रिकेट के प्रति लोगों की दिवानगी रांची में पहले से ही रही है, आगे भी रहेगी। - गुड्डू रजा
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng Ranchi Test: 'आदिवासियों की जमीन पर नहीं होने दें क्रिकेट' गुरपतवंत सिंह पन्नू ने माओवादियों से की अपील