Move to Jagran APP

Ind Vs Eng 4th Test: चौथे टेस्ट के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया, Rohit-Jadeja की एक झलक पाने को बेताब दिखे फैंस

Ind Vs Eng 4th Test झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। हालांकि टिकट काउंटरों पर तो भीड़ नहीं दिखी मगर खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बेताब खेलप्रेमी सड़कों पर खड़े रहे। रांची एयरपोर्ट से जैसे ही खिलाड़ियों की बस होटल रेडिसन ब्लू पहुंची लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को आवाज देने लगे।

By verendra Rawat Edited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 21 Feb 2024 04:44 PM (IST)
Hero Image
Ind Vs Eng 4th Test: चौथे टेस्ट के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया
जागरण संवाददाता, रांची। Ind Vs Eng 4th Test झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। हालांकि, टिकट काउंटरों पर तो भीड़ नहीं दिखी, मगर खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बेताब खेलप्रेमी सड़कों पर खड़े रहे। रांची एयरपोर्ट से जैसे ही खिलाड़ियों की बस होटल रेडिसन ब्लू पहुंची लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को आवाज देने लगे।

कोई रोहित-रोहित चिल्ला रहा था तो कोई जडेजा को पुकार रहा था। सभी अपने चहेते खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए ललायित थे। लगभग शाम 4.20 बजे जब इंडिया व इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी रांची के रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे। होटल रेडिसन ब्लू में खिलाड़ियों का स्वागत ढोल-नगाड़े के साथ किया गया।

होटल परिसर के बाहर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी डटे रहे। जैसे ही इंडिया और इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी बस से उतरने लगे, वैसे ही लोग अपने मोबाइल में अपने खिलाड़ियों की तस्वीर व वीडियो लेने की जुगत में लग गए। हालांकि, भीड़ बहुत रही तो जो जैसे इस क्षण को अपने मोबाइल में कैद कर पाए करते रहे।

नारंगी रंग के बस से उतरी इंडिया टीम

नारंगी रंग के बस से इंडिया टीम बाहर आई। सबसे पहले उतरे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा। इसके बाद रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान समेत बारी-बारी से सभी खिलाड़ी बस से उतर कर होटल में दाखिल हुए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे बस से पहुंची।

खेल प्रेमियों ने उत्साह के साथ उनका भी स्वागत किया। वहीं होटल के बाहर सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था दिखाई पड़ी। खिलाड़ियों के लिए रेडिसन ब्लू में 115 कमरे बुक किए गए हैं। साथ ही होटल रेडिसन ब्लू समेत आसपास के होटलों में बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जबतक खिलाड़ी होटल में ठहरेंगे तबतक होटल की सुरक्षा व्यवस्था रांची पुलिस के हाथ में है। होटल के बाहर जिला बल की एक टुकड़ी तैनात है।

खेल प्रेमियों ने क्या कुछ कहा

रोहित शर्मा को देखने पहुंचा हूं। हालांकि, हर खिलाड़ी को देखने की चाहत है। स्टेडियम में काफी दूर से झलक मिल पाती है। यहां सामने से खिलाड़ी दिखाई देते हैं। - अनुराग आनंद

रांची में जब भी क्रिकेट हुआ तो खिलाड़ियों को रेडिसन ब्लू होटल में ठहराया गया है। इसलिए, खिलाड़ियों को देखने यहां पहुंचा हूं। मैच का टिकट खरीद आया हूं। पूरा मैच देखूंगा। उम्मीद है कि पांच दिनों का मैच होगा। - अभिषेक कुमार

रोहित शर्मा, सरफराज अैर गिल को देखने पहुंचा हूं। मैं क्रिकेट का बड़ा फैन हूं। कोहली को मिस कर रहा हूं। साथ ही धौनी अगर खेलते तो चार-चांद लग जाता। - शुभम भारती

इस टेस्ट मैच में सबसे बेहतर प्रदर्शन रोहित शर्मा करेंगे। रोहित शर्मा फार्म में हैं। हालांकि, पूरी टीम अच्छा खेल रही है। क्रिकेट के प्रति लोगों की दिवानगी रांची में पहले से ही रही है, आगे भी रहेगी। - गुड्डू रजा

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng Test: रांची में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित की पलटन ने बनाई ये रणनीति, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng Ranchi Test: 'आदिवासियों की जमीन पर नहीं होने दें क्रिकेट' गुरपतवंत सिंह पन्नू ने माओवादियों से की अपील

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।