Tender Commission Scam : आलमगीर की मुश्किलें बढ़ाएगी ये डायरी! कोडवर्ड में दर्ज है करोड़ों के लेनदेन का हिसाब
टेंडर कमीशन घोटाला मामले में 15 मई को गिरफ्तार झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम छह दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद बुधवार को ईडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किए गए। ईडी ने आलमगीर को 17 मई से छह दिनों की रिमांड पर लिया था। ईडी ने आलमगीर के खिलाफ मिले सबूतों का हवाला देते हुए अभी और पूछताछ की आवश्यकता जताई ।
राज्य ब्यूरो, रांची। टेंडर कमीशन घोटाला मामले में 15 मई को गिरफ्तार ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम छह दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद बुधवार को ईडी की रांची स्थित विशेष अदालत में प्रस्तुत किए गए। ईडी ने उन्हें 17 मई से छह दिनों की रिमांड पर लिया था।
ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के विरुद्ध मिले सबूतों का हवाला देते हुए अभी और पूछताछ की आवश्यकता जताई और रिमांड अवधि और आठ दिन बढ़ाने के लिए कोर्ट से आग्रह किया।
ईडी के रिमांड आवेदन पर सुनवाई के बाद पीएमएलए कोर्ट ने और पांच दिनों तक पूछताछ की अनुमति दी है। अब ईडी मंत्री आलमगीर आलम को 27 मई को पीएमएलए कोर्ट में प्रस्तुत करेगी।
ईडी ने आलमगीर आलम के लिए रिमांड बढ़ाने संबंधित आवेदन में ग्रामीण विकास विभाग में अधिकारियों, ठेकेदारों व नेताओं के गठजोड़ का जिक्र किया है।पूर्व में छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेज के कुछ डायरी के पन्नों को भी कोर्ट में लगाया है, जिसमें कोड में भुगतान का जिक्र है। मंत्री के लिए एम व ऑनरेबल मिनिस्टर के लिए एच के उपयोग का जिक्र तो है ही, मंत्री आलमगीर आलम के लिए साहब शब्द का भी इस्तेमाल होता था। एक जगह एम का उपयोग मनीष नाम के व्यक्ति के लिए हुआ है, जिन्हें करीब 4.22 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है।
डायरी के एक पन्ने पर कोड में कुछ ठेकेदारों से संबंधित कोड वर्ड का इस्तेमाल भी हुआ है, जिसमें उन्हें कितने का कार्य आवंटन हुआ है उसका जिक्र है। इसी पन्ने पर साहब (मंत्री आलमगीर आलम) को कमीशन में 11.58 करोड़ रुपये दिए जाने का जिक्र किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।डायरी के अनुसार किसे कितना भुगतान?
- डीएस (डिप्टी सेक्रेटरी) : 21.07 करोड़।
- यू (उमेश) : 5.95 करोड़।
- एम (मनीष) : 4.22 करोड़।
- एच (आनरेबल मिनिस्टर) : 7.30 करोड़।
- सीई (चिफ इंजीनियर) : 1.33 करोड़।