Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में लिया जाएगा ब्‍लॉक, जानें कि-किन ट्रेनों का बदलने वाला है रूट

    By Shakti SinghEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 02:08 PM (IST)

    Jharkhand News दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते ब्लाॅक लिया जाएगा। इसके कारण कई ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दे दी गई है। इसी के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में विकास कार्यों के लिए पावर ब्लाॅक लिया जा रहा है। इधर वाराणसी यार्ड में भी री-मॉडलिंग का काम शुरू होने वाला है।

    Hero Image
    विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते लिया जाएग ब्लाॅक।

    जासं, रांची। Jharkhand News: दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते ब्लाॅक लिया जाएगा। इसके कारण कई ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दे दी गई है।

    • ट्रेन नंबर 13351 धनबाद-अलपुज्जा एक्सप्रेस 29 अगस्त, एक व दो सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलुरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी। इस ट्रेन का ताड़ेपल्लीगुड़म तथा एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
    • ट्रेन नंबर 12835 हटिया-सर एम विश्वश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस 29 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलुरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी।
    • ट्रेन नंबर 18637 हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस दो सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलुरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी।

    ये सभी ट्रेनें रहेंगी रद्द

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में विकास कार्यों के लिए पावर ब्लाॅक लिया जा रहा है। ऐसे में बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दो सितंबर, 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस पांच सितंबर, 20971 उदयपुर सिटी-शालीमारएक्सप्रेस दो सितंबर, 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस तीन सितंबर, 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस छह सितंबर व 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस सात सितंबर को रद्द रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी यार्ड में शुरू होगा री-माॅडलिंग का काम

    इधर, एक सितंबर से वाराणसी यार्ड में होने वाले री-माॅडलिंग के कारण रेलवे ने कुछ और ट्रेनों को रद्द और मार्ग परिवर्तन करने की घोषणा कर दी है। ऐसे में पूरे सितंबर से लेकर मध्य अक्टूबर तक वाराणसी जाना मुश्किल होगा। इस दरमियान धनबाद होकर गुजरने वाली दुर्गियाना, हावड़ा-लालकुआं और हावड़ा से बीकानेर जाने वाली प्रताप एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी।