झारखंड में नकदी व शराब जब्ती का आंकड़ा 50 करोड़ के पार, धनबल के उपयोग पर चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा
झारखंड में स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने धनबल पर शिकंजा कसा है। इसके तहत आचार संहिता के दौरान नकदी व शराब जब्ती का आंकड़ा 50 करोड़ के पार चला गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित एजेंसियां इसमें पूरी तरह मुस्तैद होकर काम कर रही हैं। झारखंड में पकड़ी गई 4.23 करोड़ नकदी 47.68 करोड़ की शराब एवं अन्य मादक पदार्थ
राज्य ब्यूरो, रांची। लोकसभा चुनाव में धनबल का दुरुपयोग रोकने तथा भयमुक्त, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार अवैध नकदी, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की धर-पकड़ की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित एजेंसियां इसमें पूरी तरह मुस्तैद होकर काम कर रही हैं। पूरे देश में इस बार जहां रिकाॅर्ड नकदी, शराब आदि की जब्ती हुई है, वहीं झारखंड में भी अभी तक का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया है।
नकदी का उपयोग चुनाव में करने की थी संभावना
नकदी, शराब, ड्रग एवं मुफ्त उपहार की हुई जब्ती की कुल कीमत 51,83,58,300 आंकी गई है। यह जब्ती 44 दिनों में हुई है।
चुनाव आयोग को विभिन्न एजेंसियों द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में अब तक 4.23 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई है। संभावना जताई जा रही है इसका उपयोग चुनाव में किया जाना था।
बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद
झारखंड में हुई जब्ती (आंकड़े एक मार्च से 13 अप्रैल तक)
-
नकदी जब्ती : 4,22,82,350 रुपये
-
शराब जब्ती : 158054.60 लीटर
-
जब्त शराब की कीमत : 3,41,31,010 रुपये
-
जब्त ड्रग्स की कीमत : 35,11,23,330 रुपये
-
सोना-चांदी आदि कीमती धातु : 39,80,360 रुपये
-
उपहार की वस्तुएं एवं अन्य : 8,68,41,250 रुपये
-
कुल कीमत : 51,83,58,300 रुपये