Move to Jagran APP

सिल्ली में बनने के साथ उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोका

करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही बूढ़ाआम-रायकोचा भाया मेदनी पिस्क

By JagranEdited By: Updated: Fri, 21 May 2021 07:30 AM (IST)
Hero Image
सिल्ली में बनने के साथ उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोका

संसू, सिल्ली : करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही बूढ़ाआम-रायकोचा भाया मेदनी पिस्का सड़क बनने के साथ-साथ टूटने लगी है। आगे-आगे ठेकेदार के कर्मचारी सड़क को बनाते जा रहे हैं और पीछे-पीछे सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है। इससे आसपास के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। निर्माण में गुणवत्ता बरती जाए इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बूढ़ाबेहरा शनि मंदिर से मेदनी तक के सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। ज्ञात हो कि उक्त सड़क आसपास के दर्जनों गावों के मार्ग से जुड़ते हैं। प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए यही एकमात्र सड़क है। सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। सड़क में व्याप्त गढ्डों के कारण अक्सर हादसे होते रहते थे। इसके चलते ग्रामीण कई सालों से सड़क के निर्माण की माग कर रहे थे। ग्रामीणों की माग पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क के निर्माण के करीब 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद पिछले साल से ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। गाव के ग्रामीणों ने बताया कि काफी माग करने के बाद तो सड़क का निर्माण शुरू हुआ था, परंतु घटिया निर्माण सामग्री के कारण सड़क पीछे से टूटती जा रही है। इसकी जाच की जानी चाहिए और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सड़क निर्माण कार्य रोकने वालों में मुखिया वरुण माझी, ग्रामप्रधान सोमरा माझी, केशव सिंह घटवार, वैद्यनाथ करमाली, रवींद्र मांझी, उप मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।