Jan Dhan Yojana: महिला जनधन खाते में भेजी जा रही 500 की तीसरी किस्त, जानें कब निकाल पाएंगे खाते से
Jan Dhan Yojana News. बैंक से राशि निकालने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Sat, 06 Jun 2020 05:11 PM (IST)
रांची, जेएनएन। कोरोना महामारी के बीच महिलाओं को मिल रही आर्थिक सहायता जारी है। इसके तहत महिला जनधन खातों में 500 रुपये की किस्त भेजी जा रही है। झारखंड के लगभग 73 लाख महिलाओं के जनधन खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत तीसरी किस्त की राशि भेजी जा रही है। इसे खाताधारक 5 जून से लेकर 10 जून तक निकाल सकेंगे।
राज्य सरकार ने बैंकों से राशि निकालने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। इसमें वैसे खाताधारक जिसकी खाता संख्या के आखिरी अंक 0 से 1 है, वे 5 जून को बैंक से पैसा निकाल सकेंगे। इसी तरह 2 से 3 अंक के खाता धारक 6 जून को, 4 से 5 अंक के 8 जून को, 6 से 7 अंक के 9 जून को एवं अंतिम 8 से 9 अंक के खाता संख्या वाले खाताधारक 10 जून को बैंक से राशि निकाल सकेंगे। वैसे खाताधारक जो इन अवधि में राशि नहीं निकाल पाए, वे 10 जून के बाद सामान्य बैंक अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पैसा निकाल सकेंगे।
राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक को निर्देशित करते हुए कहा है कि सरकार महिला जनधन खाते में तीसरी किस्त भेजी जा रही है। राशि निकासी के दौरान बैंक शाखाओं में काफी लोगों के उपस्थित होने की संभावना है। अतः सभी बैंक शाखाओं में पर्याप्त सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति कर सोशल डिस्टेंसिंग एवं विधि व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने की कार्रवाई करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।