Move to Jagran APP

झारखंड में पेंशन योजना को लेकर एक्‍शन में सरकार, धड़ाधड़ भरे जाने लगे हैं फार्म; यहां पढ़ें पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना के तहत हैदरनगर के विभिन्न पंचायतों में तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत हो चुकी है। यह शिविर पंचायतवर 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना का लाभ पचास वर्ष से ऊपर के सभी वर्ग की महिलाएं अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति के योग्य लाभुकों को दिया जाएगा। इसके लिए फार्म शिविर से ही मिल जाएगा।

By Hydernagar Palamu Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 21 Feb 2024 02:08 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना के तहत तीन दिवसीय शिविर की शरुआत।
संवादसूत्र, हैदरनगर(पलामू)। हैदरनगर के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना को आच्छादित करने के लिए प्रखंड कार्यालय की तरफ से मंगलवार को तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत हुई। यह शिविर पंचायतवर 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

आवेदन के लिए शिविर से मिल जाएगा फार्म

इस संंबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना का लाभ पचास वर्ष से ऊपर के सभी वर्ग की महिलाएं, अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति के योग्य लाभुकों को दिया जाएगा। कहा कि शिविर का आयोजन प्रत्येक पंचायत सचिवालयों में किया जा रहा है। शिविर में पेंशन योजना संबंधित आवेदन फार्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

फोटो- चौकड़ी पंचायत सचिवालय में शिविर में पदाधिकारी व अन्य।

इन दस्‍तावेजों के साथ करना होना जमा

आवेदक आवेदन फार्म के साथ आधार, मतदाता पहचान पत्र, पासबुक को प्रति व दो फोटो लगाकर पंचायत में लगे शिविर में जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत मंद योग्य लाभुक शिविर के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते है।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वे सभी योग्य लाभुकों को इस योजना की जानकारी पंहुचाये जिससे अधिक से अधिक संख्या में लाभुकों को योजना का लाभ मिल सकें।

यह भी पढ़ें: मटन कबाब-बिरयानी... Ranchi में टेस्‍ट मैच से पहले खिलाड़ियों ने जमकर उड़ाई दावत, मेन्‍यू जान मुंह में आ जाएगा पानी

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन को लग सकता एक और बड़ा झटका, BJP के संपर्क में पार्टी का यह विधायक! क्या फिर होने जा रहा 'खेला'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।