नागपुर में आज से शुरू होगी RSS की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक, सभी क्षेत्रों के संघचालक का होगा चुनाव
आरएसएस की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुक्रवार से नागपुर में शुरू होगी। बैठक में सरकारर्यवाह पिछले एक वर्ष का प्रतिवेदन रखेंगे। उसके बाद सभी प्रांतों के कार्यवाह अपने-अपने यहां के कार्यों का वृत्त प्रस्तुत करेंगे। दोपहर में सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य पत्रकारों से बातचीत करेंगे। तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन सभी क्षेत्रों के संघचालक का भी चुनाव होगा।
जागरण संवाददाता, रांची। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुक्रवार से नागपुर में शुरू होगी। बैठक का शुभारंभ आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सुबह नौ बजे भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर करेंगे।
दोपहर में पत्रकारों से बातचीत करेंगे मोहन भागवत
बैठक में सरकारर्यवाह पिछले एक वर्ष का प्रतिवेदन रखेंगे। उसके बाद सभी प्रांतों के कार्यवाह अपने-अपने यहां के कार्यों का वृत्त प्रस्तुत करेंगे। दोपहर में सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य पत्रकारों से बातचीत करेंगे।
सभी क्षेत्रों के संघचालक का होगा चुनाव
तीन दिनों की बैठक में सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता दिलाने में संघ एवं समवैचारिक संगठनों के कार्यकर्ता कैसे मदद कर सकते हैं इस पर भी चर्चा होगी। तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन सभी क्षेत्रों के संघचालक का भी चुनाव होगा। फिर दूसरे या तीसरे दिन सरकार्यवाह का चुनाव होगा। संघ में हर तीन वर्षों पर सरकार्यवाह का चुनाव होता है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।