Move to Jagran APP

Ranchi News: रांची को मिल गए चार और नए थाने, विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सरकार का बड़ा फैसला

रांची में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार ने चार नए यातायात थाने खोले हैं। इसमें पंडरा खेलगांव डेली मार्केट और डोरंडा शामिल हैं। इन नए थानों के अलावा लालपुर गोंदा कोतवाली और जगन्नाथपुर में पहले से चार थाने कार्यरत थे। यह कदम लोगों को काफी सुविधा प्रदान करेगा। विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सरकार यह फैसला लिया है।

By Mukul Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 15 Oct 2024 09:28 AM (IST)
Hero Image
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार ने रांची में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चार और यातायात थाने का सृजन किया है। इन चार थानों में पंडरा, खेलगांव, डेली मार्केट व डोरंडा यातायात थाना शामिल हैं।

रांची में पहले से चार यातायात थाने लालपुर, गोंदा, कोतवाली व जगन्नाथपुर में कार्यरत हैं। नए थानों से लोगों को काफी सुविधा होगी।

इस प्रकार रांची में यातायात थानों की संख्या आठ हो गई है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। इसी तरह लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के ग्राम बेतर में पुलिस आउट पोस्ट का सृजन किया गया है। इस ओपी के अधीन दो पंचायत बरवाटोली व लाधुप होंगे।

इनमें बरवाटोली पंचायत के गांव बेतर, रोहुम, मुड़मा, बेलंगा, जमुआरी, हेसलांग, टाटा, रूद, बरवाटोली व चिलदिरी तथा लाधुप पंचायत के गांव लाधुप, आरा, कुदरा, गोली, दुधीमाटी, बेलगड़ा, पीरदाग, सेन्हा, हेसला व मनातु गांव शामिल किए गए हैं।

नए थानों को लेकर अधिसूचना जारी 

राज्य सरकार ने सिमडेगा थाना व मुफ्फसिल थाना के कार्यक्षेत्र का पुनर्निधारण किया है। इसमें सिमडेगा के सेवई पंचायत के सेवई व सनसेवई गांव को सिमडेगा से मुफ्फसिल थाना से संबद्ध किया गया है।

वहीं, पिथरा पंचायत के पिथरा, रिगड़ी, गुल्डा, मेरोमलोया, बड़कीछापर, जमुनाखैर, तुमडेगी व सेमरबेड़ा को सिमडेगा से मुफ्फसिल थाना के साथ जोड़ा गया है।

तामड़ा पंचायत चिकसुरा, तभाडीह, तामड़ा, कामतारा, कोनसेरा व डाडगुरदा गांव को मुफ्फसिल थाना से हटाकर उसे सिमडेगा थाना से जोड़ा गया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

किस थाने का क्या होगा कार्यक्षेत्र

  • खेलगांव यातायात थाना : खेलगांव चौक, बीआइटी मेसरा चौक, विकास चौक, ओरमांझी चौक, टाटीसिल्वे चौक व कोकर चौक।
  • पंडरा यातायात थाना : पिस्का मोड़, तिलता चौक, काठीटांड़ चौक, कटहल मोड़, दलादली चौक व ललगुटवा ब्रीज।
  • डेली मार्केट यातायात थाना : रतन पीपी, वुल हाउस, काली मंदिर, सर्जना चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, सुजाता चौक, रेडियम चौक, रेडियम रोड से एसएसपी आवास चौक के पहले तक, एसबीआइ मुख्य शाखा, शिव मंदिर कटिंग तक तथा अपर बाजार।
  • डोरंडा यातायात थाना : राजेंद्र चौक, जैप-1 कमांडेंट आवास मोड़, नेपाल हाउस, घाघरा ब्रिज, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू कटिंग से सहजानंद चौक से पहले तक, पुराना हाई कोर्ट, मेकान चौक, एजी मोड़, पीए मोड़, जेवियर मोड़, हिनू चौक, एयरपोर्ट व बिरसा चौक।
यह भी पढ़ें-

Hemant Soren: 'हम किसी को पटखनी नहीं देते, सीधे पटक देते हैं', मंइयां सम्मान राशि बढ़ाकर गरजे हेमंत सोरेन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।