Move to Jagran APP

BIT Mesra: बीआइटी मेसरा के दीक्षा समारोह में कल 35 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

BIT Mesra बीआइटी मेसरा का दीक्षा समारोह बुधवार को होगा। संस्थान ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दीक्षा समारोह में कुल 35 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देने के साथ 6555 को डिग्री बांटी जाएगी। फिलहाल दीक्षा समारोह को इस बार भी ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया है।

By Kanchan SinghEdited By: Updated: Tue, 05 Oct 2021 03:37 PM (IST)
Hero Image
बीआइटी मेसरा का 31 वां दीक्षा समारोह बुधवार को होगा।
रांची,जासं। बीआइटी मेसरा का 31 वां दीक्षा समारोह बुधवार को होगा। संस्थान ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दीक्षा समारोह में कुल 35 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देने के साथ 6555 को डिग्री बांटी जाएगी। फिलहाल दीक्षा समारोह को इस बार भी ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया है। पिछले वर्ष भी ऑनलाइन दीक्षा समारोह किया गया था। ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का लिंक जल्द जारी होगा।

बीआइटी मेसरा से पीएचडी करने वाले 83 शोधार्थियों को डिग्री दी जाएगी। समारोह में सत्र 2016-2020 और सत्र 2017-2021 के यूजी, पीजी, पीएचडी और डिप्लोमा में सफल 6555 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। इसमें सत्र 2020 के विभिन्न कोर्स से पासआउट करीब 3499 और 2021 सत्र के 3056 विद्यार्थी शामिल हैं।

35 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। गोल्ड मेडल के लिए सत्र 2020 से 17 और सत्र 2021 के 18 विद्यार्थी हैं। इनके नामों की घोषणा दीक्षा समारोह के दिन ही होगी। समारोह में सत्र 2016-2020 में यूजी कोर्स के 795, पीजी कोर्स के 446, पीएचडी के 60 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। सत्र 2017-2021 के यूजी कोर्स के 814, पीजी कोर्स के 441 और 31 अगस्त तक पीएचडी पूरी करने वाले 23 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी।

पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के लगभग 451 विद्यार्थियों को भी डिग्री मिलेगी। इसमें सत्र 2020 के यूजी कोर्स में 40 और विभिन्न संकाय से डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग करनेवाले करीब 219 विद्यार्थी शामिल हैं। वहीं सत्र 2021 में यूजी कोर्स के 24 और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 168 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी।

दीक्षा समारोह राज्यपाल रमेश बैस शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर पद्मश्री डॉ के विजय राघव होंगे। विशिष्ट अतिथि बीआइटी मेसरा के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष केसी बिड़ला होंगे। समारोह की तैयारी संस्थान की ओर से पूरी कर ली गई है। अधिकारियों को दायित्व दे दिया गया है। ताकि कार्यक्रम हर हाल में सफल हो।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।