Move to Jagran APP

Top Ranchi News of the Day, 12th July 2019, लालू को जमानत, रघुवर का चौका, ईमानदारी की मिसाल, रेस्‍टोरेंट में आग, इंजीनियरिंग काउंसिलिंग

Top Ranchi News of the Day 12th July 2019. पढ़ें शुक्रवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Alok ShahiEdited By: Updated: Fri, 12 Jul 2019 05:05 PM (IST)
Hero Image
Top Ranchi News of the Day, 12th July 2019, लालू को जमानत, रघुवर का चौका, ईमानदारी की मिसाल, रेस्‍टोरेंट में आग, इंजीनियरिंग काउंसिलिंग
रांची, जेएनएन। Top Ranchi News of the day 12th July 2019  - शुक्रवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। झारखंड हाई कोर्ट ने चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी है। दो मामलों में राजद सुप्रीमो को अब भी बेल नहीं मिली है, जिसके कारण वे फिलहाल जेल में ही रहेंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने अपने दिल्‍ली दौरे से बड़ी राजीतिक पारी खेली है। राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति के साथ ही पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर उन्‍होंने अपना राजनीतिक कद भी बढ़ाया। रांची के कांके की रहनेवाली महिला रूपा देवी ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। फिरायालाल चौक के समीप सड़क पर गिरे मिले 500 रुपये के बंडल, कुल 50 हजार रुपये उसने बैंक को लौटाने की पेशकश की। रांची के लालपुर चौक के समीप स्‍पाइसी एंड टेस्‍टी रेस्‍टोरेंट में आग लग गई। मौके पर दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। झारखंड संयुक्‍त परीक्षा पर्षद ने इंजीनियरिंग की काउंसिलिंग के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। उच्‍च न्‍यायालय ने लालू को चारा घोटाले के देवघर कोषागर मामले में शुक्रवार को राहत प्रदान कर दी। चारा घोटाला के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत पर हाई कोर्ट में सुनवाई करते हुए जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लालू की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया। सुनवाई के क्रम में कोर्ट ने लालू की कुल तय सजा में से आधी सजा काटने की शर्त पर उन्‍हें जमानत दी है। चारा घोटाले के केस संख्‍या 64 ए, देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू को साढ़े तीन साल की सजा निचली अदालत से मिली है। फिलहाल दो मामलों में सजा होने की वजह से लालू को अभी जेल में ही रहना होगा। लालू को जमानत के लिए अदालत में अपना पासपोर्ट भी जमा करना होगा।

सीएम रघुवर दास ने मारा मौके पर चौका

नवंबर-दिसंबर में संभावित झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री रघुवर दास हर मोर्चे को साधने की जुगत में हैं। बीते दिन दिल्‍ली दौरे पर उन्‍होंने इसकी भरपूर झलक दिखाई। एक-एक कर वे पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिले और झारखंड के विकास की बाधाओं को दूर करने की पूरी कोशिश की। सड़क, उद्योग, पुनर्वास, नदी, विश्‍वविद्यालय से लेकर खनन-परिवहन हर क्षेत्र में नई लकीरें खींचने की यह कवायद एक बार फिर झारखंड की सत्‍ता पर काबिज होने की उनकी मनोदशा को दर्शाता है। सीएम रघुवर दास ने दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर अपना कद भी बढ़ाया।

महिला ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

राजधानी रांची की एक महिला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस कलियुगी जमाने में जहां एक-एक पैसे को लेकर लालच का जाल बिछा है, वहीं इस महिला ने एकमुश्त 50 हजार रुपये मिलने पर भी अपना ईमान नहीं डिगाया। रांची के कांके इलाके की रहने वाली इस महिला को शुक्रवार शाम करीब चार बजे 500 रुपये का बंडल सबसे व्‍यस्‍तम इलाकों में शुमार फिरायालाल चौक के पास सड़क पर गिरा मिला। जिसे महिला लेकर फौरन नजदीकी बैंक में पहुंच गई।

लालपुर के स्‍पाइसी रेस्‍टोरेंट में लगी आग

राजधानी रांची के लालपुर चौक के समीप स्थित स्पाइसी एंड टेस्टी नामक रेस्टॉरेंट में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। किचेन में गैस लीकेज से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर दमकल वाहन पहुंच गया है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लालपुर पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।

इंजीनियरिंग की काउंसिलिंग 14 से

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बीई तथा बीटेक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित होनेवाली ऑनलाइन काउंसिलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। इसके तहत 14 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण तथा काउंसिलिंग शुल्क का भुगतान होगा। 16 जुलाई को पहले चक्र के तहत सीटों का आवंटन होगा। अभ्यर्थियों को सीट आवंटन पत्र में अंकित तिथि को नामांकन के लिए 17 से 20 जुलाई  तक संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। इधर, पर्षद ने झारखंड कंबाइंड परीक्षा के तहत वेटरीनरी, फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चर आदि पाठ्यक्रमों में विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध सीटों की संख्या जारी कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।