Move to Jagran APP

Top Ranchi News of the Day, 1st February 2020, पत्‍नी-बेटी व बेटे की हत्‍या, लालू से मिले रघुवंश, रांची में ट्राइबल म्यूजियम, उम्मीदों के विपरीत बजट, टमाटर के पैकेट में शराब

Top Ranchi News of the Day 1st February 2020. पढ़ें शनिवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Sat, 01 Feb 2020 06:45 PM (IST)
Hero Image
Top Ranchi News of the Day, 1st February 2020, पत्‍नी-बेटी व बेटे की हत्‍या, लालू से मिले रघुवंश, रांची में ट्राइबल म्यूजियम, उम्मीदों के विपरीत बजट, टमाटर के पैकेट में शराब
रांची, जेएनएन। Top Ranchi News of the Day 1st February 2020 - शनिवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। रांची में एक पुलिसवाले ने बेटी के प्रेम-प्रसंग से आजिज आकर अपनी पत्नी-बेटी-बेटा की हत्या कर दी है। रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद से राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुलाकात की है। केंद्रीय आम बजट में रांची में ट्राइबल म्यूजियम खोलने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम बजट को उम्मीदों के विपरीत बताया है। रांची से टमाटर के पैकेट में शराब भरकर बिहार भेजे जाने का मामला सामने आया है। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

बेटी के प्रेम प्रसंग से आजिज पुलिसवाले ने एक साथ बिछा दीं तीन लाशें

राजधानी रांच के बडग़ांई इलाके में एक पुलिस वाले ने अपने परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी। बेटी के प्रेम प्रसंग से आजिज पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे की हथौड़े से पीटकर और चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिसकर्मी बृजेश तिवारी स्पेशल ब्रांच में तैनात है। वह पलामू के रेहला थाना के तोलरा गांव का रहने वाला है। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर तफ्तीश कर रही है। जिस कमरे में तीनों शव पड़े हैं, उस कमरे को सील कर दिया गया है।

लालू यादव से मिले रघुवंश सिंह, राजद सुप्रीमो ने सुलझाया जगदानंद से अंदरुनी झगड़ा

चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने रांची के रिम्स में मुलाकात की। राजद में चल रही उठापटक और बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से छिड़ी रार की चहुंओर चर्चा के बीच सुप्रीमो के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे रघुवंश सिंह ने कहा कि अपने नेता की तबीयत का हाल जानने आया हूं। इससे पहले लालू प्रसाद यादव की पहल पर बीते दिन आरजेडी में डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए रघुवंश और जगदानंद ने अपनी-अपनी नाराजगी छोड़कर बंद कमरे में एक-दूसरे से मुलाकात की थी। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रघुवंश सिंह ने कहा कि चुनाव में बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। बजट पर कहा कि देश में आर्थिक मंदी हो गई है।

रांची में ट्राइबल म्यूजियम, आदिवासी कल्याण के लिए 53 हजार करोड़

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद ने रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाने की घोषणा की है। आदिवासी विकास के लिए सालाना बजट में 53 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए एक-पर-एक कई बड़े एलान किए हैं। इसमें आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वित्तीय रियायतों का एलान करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने टैक्स का और सरलीकरण किए जाने तथा साढ़े सात लाख रुपये सालाना कमाई पर 10 फीसद इनकम टैक्स लगाए जाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम बजट को उम्मीदों के विपरीत बताया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय आम बजट को आम लोगों की उम्मीदों के विपरीत बताया है। शनिवार को रांची स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बात करते हुए सीएम ने कहा कि यह बजट गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं को हताश करने वाला है। यह बजट पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के हितों को ध्यान में रखकर लाया गया है। बड़े उद्योगपति जो टैक्स चोरी करते हैं, उन्हें बजट के जरिये राहत देने की कोशिश की गई है। आम लोगों ने आयकर के स्लैब में जिस छूट की उम्मीद की थी, उसे बजट में दरकिनार कर दिया गया है।

बस में छापा, टमाटर के पैकेट में पकड़ाईं शराब की बोतलें

बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाने में लगे माफिया के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। शुक्रवार की शाम रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से टमाटर के पैकेट में रखकर शराब की 3920 बोतलों को बिहार भेजे जाने की तैयारी पर पुलिस ने पानी फेर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड पहुंची पुलिस ने सहरसा व नवादा जाने वाली बसों से 1179 लीटर शराब जब्त की। शराब की बोतलें टमाटर के कुल 49 कार्टन में रखी गईं थीं। इसकी कीमत रांची के बाजार में करीब 1.60 लाख रुपये बताई जा रही। बिहार में करीब पांच गुना अधिक दर पर यह शराब बेचे जाने की तैयारी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।