Top Ranchi News of the Day, 23rd January 2020, मृतक के परिजनों से मिले सीएम, उग्रवादी ने किया सरेंडर, युवक की मौत, कैदी होंगे रिहा, नेताजी जयंती पर खुले रहे स्कूल
Top Ranchi News of the Day 23rd January 2020. पढ़ें गुरुवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Thu, 23 Jan 2020 05:23 PM (IST)
रांची, जेएनएन। Top Ranchi News of the Day 23rd January 2020 - गुरुवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोनुवा के मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा है कि दहशत का माहौल बनाने वाले कामयाब नहीं होंगे। टीपीसी के उग्रवादी गोपाल गंझू ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। कान में हेडफोन लगाकर रेल पटरी पार कर युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। गणतंत्र दिवस पर बिरसा जेल के कई कैदी रिहा किए जाएंगे। सरकार के आदेश के बाद भी सीबीएसई के कई स्कूल रांची में खुले रहे। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।
हेमंत ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, बोले- दहशत का माहौल बनाने वाले कामयाब नहीं होंगे
चाईबासा के सोनुवा में सात ग्रामीणों की हत्या के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वहां पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। सीएम हेमंत ने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि दहशत का माहौल बनाने वाले कामयाब नहीं होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है। इस नरसंहार में शामिल किसी को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि इस तरह की आपराधिक घटना को सरकार संरक्षण नहीं देगी। यह डर और भय का माहौल बनाने का प्रयास हुआ है। लेकिन ऐसे लोगों को सफलता नहीं मिलेगी। लोग निर्भीक होकर रहें।
टीपीसी उग्रवादी गोपाल गंझू ने किया सरेंडरराजधानी रांची में गुरुवार को एक माओवादी ने आत्मसमर्पण किया। तृतीय प्रस्तुति कम्युनिटी के सब जोनल कमांडर वासुदेव गंझू उर्फ गोपाल गंझू ने हथियार समेत पुलिस के सामने सरेंडर किया है। रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के समक्ष सरेंडर किया है। पांच लाख रुपये के इनामी वासुदेव गंझू के खिलाफ लातेहार जिले में 29 कांड दर्ज हैं। पूर्व में वासुदेव माओवादी संगठन से जुड़ा था। माओवादी संगठन में वह एरिया कमांडर लातेहार के उत्तरी क्षेत्र में था। सरेंडर के दौरान पुलिस ने सरेंडर पॉलिसी के तहत उसे पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा। समर्पण के बाद उसने कहा कि वह स्वेच्छा से आत्मसमर्पण किया है।
कान में इयरफोन लगा रेलवे पटरी पार कर रहा था युवक, दर्दनाक मौतराजधानी रांची के अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से मनोज सांगा नाम के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मनोज कान में इयरफोन लगाकर रेलवे पटरी के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनोज इयरफोन पर गाना सुन रहा था। इस बीच पीछे से मौत बनकर ट्रेन आई और उसे अपनी चपेट में ले लिया।
गणतंत्र दिवस पर बिरसा जेल के कई कैदी होंगे रिहाझारखंड की जेलों में छोटे-मोटे अपराध की सजा भुगत रहे अपराधियों को खुली हवा में सांस लेने का मौका मिलेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की पहल से उन्हें गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को राजधानी रांची के केंद्रीय कारागार होटवार जेल में विशेष अदालत लगाकर उन्हें रिहा किया जाएगा। अब तक 16 अपराधियों ने रिहाई के लिए डालसा सचिव को आवेदन दिया है। आवेदन देने वालों में रांची, लोहरदगा, धनबाद के कैदी हैं।
सरकार का आदेश नहीं मान रहा सीबीएसई, नेताजी जयंती पर खुले हैं स्कूलझारखंड सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अवकाश की घोषणा की है। इस अवसर पर गुरुवार को राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज, सरकार कार्यालय बंद हैं। इसके बावजूद रांची में सीबीएसई के स्कूल खुले हुए हैं। इसके विरोध में एनएसयूआइ की ओर से डीपीएस रांची के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में बैनर-पोस्टर उठाए हुए थे। उनका कहना है कि जब राज्य सरकार की ओर से सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अवकाश की घोषणा कर दी गई है तो फिर सीबीएसई स्कूल अपने स्तर से मनमानी क्यों कर रहे हैं। बता दें कि दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेताजी जयंती पर अवकाश की घोषणा की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।