Move to Jagran APP

Top Ranchi News of the Day, 30th June 2020, 3 को श्रावणी मेला पर फैसला, विवाहिता को लेकर फरार, 7 लाख घर होंगे वैध, तांत्रिक के खाते में 3 लाख, चाइनीज एप का भारतीय विकल्‍प

Top Ranchi News of the Day 30th June 2020. पढ़ें मंगलवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Tue, 30 Jun 2020 05:15 PM (IST)
Top Ranchi News of the Day, 30th June 2020, 3 को श्रावणी मेला पर फैसला, विवाहिता को लेकर फरार, 7 लाख घर होंगे वैध, तांत्रिक के खाते में 3 लाख, चाइनीज एप का भारतीय विकल्‍प
रांची, जेएनएन। Top Ranchi News of the Day 30th June 2020 - मंगलवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। झारखंड हाई कोर्ट श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर 3 जुलाई को फैसला सुनाएगा। एक झोला छाप डॉक्‍टर विवाहित महिला को लेकर फरार हो गया। झारखंड में 7 लाख घर वैध किए जाएंगे। एक तांत्रिक ने युवक को उसके पिता की मृत्‍यु का भय दिखाकर अपने खाते में 3 लाख रुपये जमा करवा लिए। चाइनीज एप बैन किए जाने के बाद युवाओं ने कहा कि वे इसका भारतीय विकल्‍प इस्‍तेमाल करेंगे। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

श्रावणी मेला को लेकर बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर खोलने के मामले में 3 को फैसला

झारखंड हाई कोर्ट कांवर यात्रा सहित बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर व बासुकीनाथ मंदिर को खोलने के मामले में 3 जुलाई को फैसला सुनाएगा। मंगलवार को बहस पूरी होने के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। वादी का कहना था कि कुछ शर्तों के साथ श्रावणी मेले का आयोजन किया जाए। जबकि सरकार का कहना था कि बड़े पैमाने पर होने वाले इस आयोजन में सामुदायिक रूप से कोरोनावायरस के फैलने का खतरा है। बता दें कि झारखंड सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष श्रावणी मेला को बंद रखने का फैसला लिया है।

झोला छाप डॉक्‍टर विवाहित महिला को लेकर फरार

बुढमू प्रखंड के नया बजार से एक विवाहिता को एक झोला छाप डाॅक्टर भगा कर ले गया। बंगाल से आ कर एक दंपति ठाकुरगांव नया बजार में रह कर एक होटल में काम करता था। ठीक उसके सामने ही एम. गिरी नामक एक छोला छाप डाॅक्टर अपना क्लिनिक चलाता था। मामले को लेकर फरार महिला के पति वेनू कर्मकार द्बारा ठाकुरगांव थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। मामले में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है।

झारखंड में लगभग 7 लाख अवैध मकान किए जाएंगे वैध

सरकार झारखंड के शहरों में लगभग सात लाख अवैध मकानों को वैध करने के लिए नई नीति लाने की तैयारी कर रही है। नगर विकास विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। हाइपावर कमेटी इससे जुड़े सभी पहलुओं के अध्ययन के बाद नए सिरे से अवैध मकानों को नियमित करने के नियम तय करेगी। सरकार की प्रस्तावित नीति में काफी रियायत देकर अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इसका फायदा प्रदेश के लगभग 40 शहरों में बिना नक्शा पास कराए मकान बनानेवाले या नक्शे का उल्लंघन कर मकान बना चुके लोगों को होगा।

पिता की मौत का डर दिखाकर तांत्रिक ने खाते में जमा कराए 3.69 लाख

रांची के एक युवक से अजीबो-गरीब ढंग से ठगी की गई है। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बरियातू जोड़ा तालाब के रहने वाले मो. शमसुद्दीन के 20 वर्ष के बेटे इमरान से ठगों ने बैंक खाते में 3.69 लाख रुपये जमा करवा लिया। ठगों ने कॉल पर कहा कि पैसे नहीं जमा कराओगे तो तुम्हारे पिता की मौत हो जाएगी। इससे इमरान डर गया। इसकी जानकारी युवक के पिता मो. समसुद्दीन को तब हुई जब वे किसी काम से संबंधित पैसे की तलाश की। तब बेटे ने बताया कि पैसा मैंने तांत्रिक के खाते में ट्रांसफर कर दिया है।

चाइनीज एप प्रतिबंधित होने के बाद युवा बोले, भारतीय विकल्प का करेंगे इस्तेमाल

59 चीनी एप पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद युवाओं ने कहा है कि वे अब भारतीय एप का इस्‍तेमाल करेंगे। कई ऐसे चाइनीज एप हैं जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इनमें टिकटॉक और यूसी ब्राउजर, जेंडर, शेयर इट और लाइक जैसे एप शामिल हैं। सरकार ने सब पर प्रतिबंध लगा दिया है। युवाओं का कहना है कि उन्हें चीनी एप के बंद हो जाने से काफी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। टिक-टॉक पर वीडियो बनाने का सवाल है तो उसका एक बेहतर विकल्प मित्रों भारतीय बाजार में मौजूद है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।