Top Ranchi News of the Day, 5th January 2020, लालू के वार्ड की जांच, भाजपा विधायक दल का नेता, सोहराय पर्व में सीएम, युवक की हत्या, मुफ्त बिजली कनेक्शन
Top Ranchi News of the Day 5th January 2020. पढ़ें रविवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Sun, 05 Jan 2020 05:15 PM (IST)
रांची, जेएनएन। Top Ranchi News of the Day 5th January 2020 - रविवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। रिम्स में सियासी दरबार सजा रहे लालू प्रसाद के वार्ड में रविवार को जेल प्रशासन ने जांच की। 14 जनवरी के बाद भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। सीएम हेमंत सोरेन सोहराय पर्व में शामिल हुए। युवक की गला रेतकर हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। किसानों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।
लालू यादव के वार्ड में छापा, जेल आइजी ने ली सघन तलाशीझारखंड में महागठबंधन की सरकार बनते ही अपने पुराने रंग में आते दिख रहे लालू प्रसाद के वार्ड में रविवार को पुलिस ने दबिश दी। जेल आइजी, रांची के सिटी एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने रिम्स के पेईंग वार्ड को घंटों खंगाला। यहां एक-एक सामानों की पूरी बारिकी से तलाशी ली गई। जेल नियमों की धज्जियां उड़ाकर लगातार सियासी दरबार सजा रहे लालू प्रसाद के बारे में लगातार बेरोक-टोक लोगों से मिलने की खबरें आ रही थी। इसके बाद प्रशासन ने यह फौरी कार्रवाई की है। जेल अधीक्षक के मुताबिक राजद सुप्रीमो और चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से अधिकतम तीन लोग ही एक सप्ताह में मुलाकात कर सकते हैं।
14 के बाद चुना जाएगा भाजपा विधायक दल का नेताझारखंड में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता 14 जनवरी के बाद चुना जाएगा। रविवार को नागरिकता संशोधन कानून पर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के बाद हुई विधायक दल की औपचारिक बैठक में इस बाबत सहमति बनी। बैठक के उपरांत पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि खरमास के कारण विधायक दल के नेता के चयन को टाला गया है। कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में भाजपा के अनुभवी विधायक युवा विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे।
दुमका में सोहराय पर्व में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि वे एक मुख्यमंत्री की तरह नहीं बल्कि एक बेटा, भाई और दोस्त की तरह काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सरकार का हाथ थामें, सरकार आपको विकास के पथ पर ले जाने का कार्य करेगी। वे रविवार को भोगनाडीह में आयोजित जनता दरबार में लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भोगनाडीह में आयोजित जनता दरबार में 8301 लाभुकों के बीच करीब 11808 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया। इससे पूर्व उन्होंने भोगनाडीह में सिदो-कान्हो के वंशजों को सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाया और उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में सोहराय पर्व मिलन समारोह में भी शामिल हुए। इस दौरान वे क्षेत्र के लोगों से मिले।
रांची में युवक की गला रेतकर हत्या, नग्न अवस्था में शव बरामदरांची के नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर जरेया जंगल स्थित नदी से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में नग्न अवस्था में युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। युवक की हत्या गला रेतकर की गई है। पुलिस ने ग्रामीणों से युवक की शिनाखत करने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण शव की पहचान करने में असफल रहे। छानबीन में पुलिस ने नदी के समीप से एक आइ कार्ड बरामद किया है। इसमें द टेकनो प्लस्टर हावड़ा बंगाल लिखा है, जो चालक का है।
किसानों को मुफ्त मिलेगा बिजली कनेक्शनबिजली विभाग की ओर से छह से 11 जनवरी तक रांची सर्किल के ईस्ट, वेस्ट व न्यू कैपिटल डिवीजन में विशेष शिविर लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों की बिजली संबधित समस्याओं को दूर करना है। किसानों को मुफ्त कृषि बिजली कनेक्शन भी दिया जाएगा। शिविर में बिजली बिल, लो वोल्टेज व इससे संबंधित अन्य समस्याओं को भी सुना जाएगा। यह शिविर अलग-अलग दिनों में बेड़ो, रामपुर, तमाड़, बूटी मोड़, आरा गेट, राहे आदि पीएसएस में लगाया जाएगा। विद्युत आपूर्ति रांची सर्किल के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में किसान नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।