Move to Jagran APP

Top Ranchi News of the Day, 5th March 2020, भाजपा विधायकों के गले में पोस्टर, ढुल्लू महतो की मांग, टेरर फंडिंग में राहत, होली स्पेशल ट्रेन, स्पेशल कोर्ट

Top Ranchi News of the Day 5th March 2020. पढ़ें गुरुवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Thu, 05 Mar 2020 05:49 PM (IST)
Hero Image
Top Ranchi News of the Day, 5th March 2020, भाजपा विधायकों के गले में पोस्टर, ढुल्लू महतो की मांग, टेरर फंडिंग में राहत, होली स्पेशल ट्रेन, स्पेशल कोर्ट
रांची, जेएनएन। Top Ranchi News of the Day 5th March 2020 - गुरुवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। भाजपा विधायक गले में पोस्टर टांगकर विधानसभा पहुंचे। ढुल्लू महतो ने अपने खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग की है। टेरर फंडिंग में अमित और महेश अग्रवाल को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है। रांची से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो रहा है। सांसदों और विधायकों के क्रिमिनल केस की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

गले में पोस्टर टांगकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक

झारखंड विधानसभा में एक बार फिर गुरुवार को बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए भाजपा ने जोरदार हंगामा किया। सदन में लगातार पांचवें दिन इस मुद्दे पर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने सदन नहीं चलने दिया। बुधवार को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के दिए अमर्यादित बयान पर भी गुरुवार को जबर्दस्त हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों के रवैये पर इरफान ने अमर्यादित टिप्पणी की थी। भाजपा विधायकों ने दूसरी पाली में भी हंगामा किया। वे वेल में आए और करीब 25 मिनट तक हंगामा के बाद सदन का बहिष्कार किया। सदन में विपक्ष की अनुपस्थिति में बजट पर चर्चा हुई।

ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट से मांगी सीबीआइ जांच, दर्ज हुए हैं 8 मामले

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की ओर से हाई कोर्ट में सीबीआइ जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है। ढुल्लू ने अपनी याचिका में कहा है कि 14 फरवरी 2020 से अब तक दर्ज 8 मामलों की जांच सीबीआइ से कराई जाए। विधायक ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें डर है कि गिरफ्तार होने पर पुलिस उन्हें प्रताडि़त कर सकती है। बता दें कि भाजपा विधायक पर कई मामले दर्ज हैं। उन पर एक महिला नेत्री से दुष्कर्म के अलावा रामराज मंदिर के पास दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के साथ मारपीट का मामला दर्ज है।

टेरर फंडिंग में अमित अग्रवाल और महेश अग्रवाल को फिर राहत

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से टेरर फंडिंग के आरोपित अमित अग्रवाल और महेश अग्रवाल को झारखंड हाई कोर्ट ने राहत बरकरार रखा है। अदालत ने अंतरिम राहत जारी रखते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 18 मार्च को मुकर्रर की है। पूर्व में उच्च न्यायालय ने इनपर निचली अदालत की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई थी। गुरुवार को सुनवाई के दौरान एनआइए ने दोनों आरोपितों के खिलाफ अदालत से अग्रतर कार्रवाई की इजाजत मांगी थी।

पटना से रांची के लिए होली स्पेशल ट्रेन

होली के मद्देनजर रेलवे ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ अलग-अलग इलाकों से होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। रांची से पटना के बीच सात मार्च को गाड़ी संख्या 08623 एवं 08624 का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 08623 रांची से रात्रि 23.55 बजे सात मार्च को खुलेगी, जो की मूरी, बरकाकाना जंक्शन, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया, जहानाबाद के रास्ते 9.45 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 08624 पटना से आठ मार्च को 10.45 बजे खुलेगी और 21.40 बजे रांची पहुंचेगी।

सांसदों और विधायकों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई

झारखंड के सांसदों व विधायकों से जुड़े आपराधिक मामले में त्वरित सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट का गठन किया गया है। झारखंड हाई कोर्ट के आदेश से रांची एवं धनबाद में विशेष अदालत का गठन किया गया है। रांची में अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार और धनबाद में अपर न्यायायुक्त अखिलेश कुमार की विशेष अदालत में माननीय से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।