Move to Jagran APP

Top Ranchi News of the Day, 7th March 2020, बाबा रामदेव, लालू से मिले सैयद फैसल, मोबाइल पर कोरोना का संदेश, बाबूलाल की राह में रोड़े, आरएसएस का कोरोना पर चर्चा

Top Ranchi News of the Day 7th March 2020. पढ़ें शनिवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Sat, 07 Mar 2020 07:06 PM (IST)
Hero Image
Top Ranchi News of the Day, 7th March 2020, बाबा रामदेव, लालू से मिले सैयद फैसल, मोबाइल पर कोरोना का संदेश, बाबूलाल की राह में रोड़े, आरएसएस का कोरोना पर चर्चा
रांची, जेएनएन। Top Ranchi News of the Day 7th March 2020 - शनिवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। बाबा रामदेव ने रांची में कहा कि वे चीन को योग सिखाएंगे। शनिवार को रिम्स लालू प्रसाद से सैयद फैसल अली समेत तीन लोगों ने मुलाकात की। मोबाइल पर कॉल करने से पहले कोरोना से बचाव का संदेश दिया जा रहा है। बाबूलाल के नेता प्रतिपक्ष बनने की राह में अभी रोड़ा बरकरार है। आरएसएस का थिंक टैंक कोरोना पर चर्चा करेगा। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

बाबा रामदेव ने कहा, चीन को सिखाएंगे योग

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के साये में हैं। जिन देशों में ठंड ज्यादा है, वहां  ज्यादा संक्रमण है। आफत की इस घड़ी में लोग सशंकित न हों, विदेश से आने वाले लोग आ रहे हैं, उनको देश में आने दें। सावधानी के तौर पर उन्हें एक सुरक्षा चक्र में रखें। कोरोना वायरस के जनक के तौर पर चीन का जिक्र करते हुए शनिवार को रांची पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि चीन के लोगों को योग विद्या सिखाया जाएगा। गिलोय और तुलसी जैसी जड़ी-बूटी भी भेजने का काम भारत सरकार करेगी, ताकि जल्द से जल्द कोरोना वायरस की बीमारी पर निजात पाया जा सके।

सैयद फैसल अली व मुंगेर विधायक ने जाना लालू प्रसाद का हाल

रिम्स के पेइंग वार्ड को कोरोना वायरस के लिए तात्कालिक आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने को लेकर यहां भर्ती चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खासे चिंतित हैं। उन्हें कोरोना वायरस का डर सता रहा है। उनके डॉ. उमेश प्रसाद ने उन्हें मुलाकातियों से हाथ नहीं मिलाने की सलाह दी है। इधर शनिवार को सैयद फैसल अली, मुंगेर के विधायक और राजद से मोतिहारी के लोकसभा प्रत्याशी रहे विनोद श्रीवास्तव ने मुलाकात की। उन्होंने लालू प्रसाद का हाल जाना और बिहार की राजनीति पर चर्चा की।

मोबाइल पर आ रहे कोरोना से बचाव का संदेश

देश-दुनिया में कोरोना वायरस से हो रही मौतों से राजधानी रांची समेत समूचे झारखंड में इस बीमारी को लेकर लोग दहशत में हैं। कहीं हाथ मिलाने की मनाही है, तो कहीं बिना मास्क के लोग मामूली काम से भी सड़क पर निकलने से बच रहे हैं।  कोरोना वायरस बीमारी की रोकथाम के लिए झारखंड सरकार अलर्ट मोड में है। बीमारी से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों तथा लक्षण के बारे में मोबाइल के जरिए संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। कॉल लगाने से पहले यह संदेश सुनाई दे रहे हैं। इसमें सर्दी खासी या बुखार होने पर चिकित्सकों से संपर्क करने, हाथ को साफ रखने, खांसी आने पर रुमाल का इस्तेमाल करने की जानकारी दी जा रही है।

बाबूलाल मरांडी की राह में अभी और रोड़े

झारखंड विकास मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी में विलय को भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी मंजूरी दे दी है लेकिन झारखंड विधानसभा के अंदर विधानसभा अध्यक्ष आयोग के इस फैसले को मानने के लिए बाध्य नहीं है। हां, भाजपा के पक्ष में इतना अवश्य है कि वह इस फैसले को लेकर स्पीकर पर अपना दबाव बढ़ा सकती है। विधानसभा के भीतर चुने हुए प्रतिनिधि पर दल-बदल कानून के तहत विलय पर निर्णय स्पीकर को लेना होता है। गेंद अभी भी स्पीकर के पाले में है।

आरएसएस थिंक टैंक कोरोना से निपटने पर करेगा चर्चा

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक इस बार बेंगलुरु में हो रही है। कोरोना वायरस का असर बैठक की तैयारी पर नहीं दिख रहा है। हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में कोरोना से निपटने पर चर्चा हो सकती है। देश-दुनिया के लिए बड़ी आफत बनकर आए कोरोना वायरस को लेकर संघ का थिंक टैंक अपने सुझाव दे सकता है। वायरस के बढ़ते प्रभाव के बावजूद अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही यह बैठक होगी। वर्ष में एक बार होने वाली इस बैठक की शुरुआत 10 मार्च से हो जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।