Train Accident: हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कई ट्रेनें रद
Jharkhand Train Accident कोडरमा व गया जंक्शन के बीच अप एवं डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस हादसे के बाद कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। वहीं कई के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं। अहले सुबह 6.11 बजे यह घटना हुई।
By Jagran NewsEdited By: M EkhlaqueUpdated: Wed, 26 Oct 2022 09:11 AM (IST)
कोडरमा, जागरण संवाददाता। Train Accident Howrah New Delhi Route हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ग्रैंड कार्ड सेक्सन के कोडरमा व गया जंक्शन के बीच गुरपा स्टेशन के समीप एक कोयला लदी मालगाड़ी की 53 बोगी बेपटरी हो गई। घटना बुधवार की अहले सुबह 6.24 मिनट की है।
हजारीबाग से कोयला लेकर दादरी जा रही थी ट्रेन
आरंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मालगाड़ी हजारीबाग से कोयला लोडकर हजारीबाग रोड, कोडरमा जंक्शन के रास्ते दादरी जा रही थी। गझंडी स्टेशन के बाद रेलवे के घाट सेक्सन में तीखे ढलान के कारण यदुग्राम हाल्ट और गुरपा स्टेशन के बीच मालगाड़ी की एक-एक कर 52 बोगी बेपटरी हो गई।
हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठपघटना के बाद हावड़ा-नई दिल्ली रूट की अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन ठप हो गया। धनबाद-गया इंटरसीटी और गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया है। आगे और भी कई यात्री ट्रेनों को रद किया जा सकता है अथवा रूट डायवर्ट कर चलाया जा सकता है।
धनबाद से डीआरएम भी मौके पर पहुंचने की तैयारी में घटना के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन से दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पहुंच चुका है। घटनास्थल पर धनबाद से डीआरएम के भी कुछ देर में पहुंचने की खबर मिल रही है। घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।इस इलाके में कई बार ट्रेन हादसे की हो चुकी घटनाएं
उल्लेखनीय होगा कि गझंडी के बाद गुरपा तक करीब 30 किलोमीटर घाट सेक्सन तीखे ढलान का क्षेत्र है। यह क्षेत्र दुर्घटना के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है। पूर्व में भी यहां कई बार ट्रेनों के बेपटरी होने के मामले हो चुके हैं।विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन के लिए यात्री कर रहे इंतजार
बहरहाल घटना के बाद ट्रेनों के रद होने और लेटलतीफी से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कोडरमा स्टेशन पर सैकड़ों यात्री अपने गंतव्य स्थान पर जाने को लेकर परेशान हैं।यहां देखिए ट्रेन हादसे का देखिए वीडियो -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।