Move to Jagran APP

Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर, हेमंत सोरेन के करीबी अधिकारी को मिला ये विभाग

Jharkhand IAS Transfer झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों का एक बार फिर तबादला किया गया है। हेमंत सोरेन के विश्वासपात्र विनय चौबे को पंचायती राज विभाग भेजा गया है। वहीं अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग में प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी. को खान एवं भूतत्तव विभाग के सचिव के पद पर भेजा गया है।

By Ashish Jha Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 05 Mar 2024 07:15 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर, हेमंत सोरेन के करीबी अधिकारी को मिला ये विभाग
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand IAS Transfer झारखंड में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत आधा दर्जन वरीय आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। विनय कुमार चौबे को पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। यहां पर उनके सामने पंचायत चुनाव खत्म कराने की जिम्मेदारी होगी।

दूसरी ओर, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अब पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है। उनसे ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर को अतिरिक्त प्रभार में दे दिया गया है।

अबू बकर सिद्दीख पी. को खान विभाग की जिम्मेदारी

कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीख पी. के पास खान एवं भूतत्व विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। अब उन्हें कृषि से मुक्त कर दिया गया है और पूरी तरह से खान विभाग देखने को कहा गया है। उनकी जगह पर उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह को कृषि सचिव बनाया गया है।

कार्मिक सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मंगलवार की शाम कार्मिक विभाग ने तबादलों से संबधित अधिसूचना जारी की।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand Transfer News: झारखंड में अब Deputy Election Officers का ट्रांसफर, यहां जानें किसे कहां मिला प्रभार

Spanish Woman Misdeed: स्पेनिश महिला से दुष्कर्म मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 लोगों को किया गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।