Move to Jagran APP

NH 20 से रामगढ़ रांची का सफर कल से होगा महंगा, टोल शुल्क में 5-15 रुपये तक वृद्धि; यहां चेक करें नई दरें

एनएच-20 पथ से रामगढ़ रांची आने जाने वाले वाहन चालकों को अब ओरमांझी टोल प्लाजा से गुजरना महंगा पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा टोल शुल्क राशि में वृद्धि की गई है लेकिन राहत की बात यह है कि निजी वाहन (कार केटेगेरी) में किसी प्रकार की शुल्क में वृद्धि नहीं की गई है।

By Shakti Singh Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 31 Mar 2024 03:09 PM (IST)
Hero Image
NH 20 से रामगढ़ रांची का सफर कल से होगा महंगा, टोल शुल्क में 5-15 रुपये तक वृद्धि
जागरण संवाददाता, रांची/ओरमांझी। एनएच-20 पथ से रामगढ़ रांची आने जाने वाले वाहन चालकों को अब ओरमांझी टोल प्लाजा से गुजरना महंगा पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा टोल शुल्क राशि में वृद्धि की गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि निजी वाहन (कार केटेगेरी) में किसी प्रकार की शुल्क में वृद्धि नहीं की गई है।

सिर्फ बड़े व व्यवसायिक वाहनों की अलग-अलग श्रेणियों में टोल शुल्क में पांच से 15 रुपये तक की ही वृद्धि की गई है। नया टोल शुल्क राशि एक अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। खास कर ओवरसाइज के वाहनों से जहां 1190 रुपये लिये जाते थे, अब उससे 1220 रुपये वसूले जाएंगे।

इसकी जानकारी देते हुए हजारीबाग टोलवे लिमिटेड के निदेशक चेतन मालवारी ने बताया कि महंगाई दर की अनुरूप ही प्रत्येक वर्ष टोल शुल्क में वृद्धि की जाती है। इस वर्ष टोल शुल्क में मामूली वृद्धि हुई है।

अलग-अलग वाहन की टोल शुल्क में वृद्धि दर

एक बार गुजरने पर कार, जीप व लाइट वेट वाहनों को पुराने दर यानी 125 रुपये ही देने होंगे। वहीं आने-जाने का 185 की जगह अब 190 रुपये का भुगतान करना होगा।

एक माह में 50 बार आवागमन करने पर लगेगा इतना शुल्क 

वहीं, एक माह में 50 बार आवागमन करने पर 4100 की जगह अब 4205 रुपये व रांची जिला के रजिस्टर्ड वाहनों को एक बार गुजरने पर 60 की जगह 65 रुपये देना होगा। इसी प्रकार लाइट व्यवसायिक वाहन व मिनी बस का 200 से 225 रुपये, 300 से 305 रुपये, एक माह का 6620 से 6790 रुपये व जिला के वाहनों को पुराने दर पर ही सौ रुपये ही देने होंगे।

डबल एक्सल की बस व ट्रक का 415 से 425 रुपये, 625 से 640 रुपये, एक माह का 13875 से 14230 रुपये व जिला के 210 से 215 रुपये हो गए हैं। थ्री एक्सल 455 से 465 रुपये, 680 से 700 रुपये व एक माह का 15135 से 15520 रुपये व जिला का 325 से 335 रुपये देने होंगे।

एचसीएम, ईएमई व एमएवी वाहनों को 655 से 670 रुपये, 980 से 1005 रुपये व एक माह का 21755 से 22310 रुपये व रांची जिला का 325 से 335 रुपये और सेवन एक्सल ओवर साइज के बड़े वाहनों को 795 से 815 रुपये, 1190 से 1220 रुपये व एक माह के लिए 26485 से 27165 रुपये हो गए हैं। वहीं रांची जिला के इसी वाहन को 395 की जगह अब 405 रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें- 

I.N.D.I.A की दिल्ली रैली में महिलाओं का दम, सुनीता केजरीवाल संग दिखीं कल्पना सोरेन; दिया पति का संदेश

बिहार में JDU की बल्ले-बल्ले तो झारखंड में हाल बेहाल, बस 'एक' आस थी वो भी टूट गई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।