Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand Voter List: लोकसभा चुनाव में 21.67 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे वोटिंग, मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची के कराए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। इसी मतदाता सूची के आधार पर ही आगामी लोकसभा चुनाव होगा। झारखंड में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 2167270 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

By Neeraj Ambastha Edited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 23 Jan 2024 03:43 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand Voter List: लोकसभा चुनाव में 21.67 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे वोटिंग (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में इसी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में 21,67,270 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। ये सभी 18 से 22 वर्ष आयु वर्ग के हैं। इनमें 10,64,282 पुरुष तथा 11,02,903 महिला मतदाता हैं। 85 थर्ड जेंडर हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची के कराए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। इसी मतदाता सूची के आधार पर ही आगामी लोकसभा चुनाव होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मतदाताओं की संख्या 1.30 प्रतिशत बढ़ी है। इस बार हुई मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद मतदाताओं की संख्या में 3,26,406 की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि कुल 95 नए मतदान केंद्रों का गठन किया गया है, जबकि 38 मतदान केंद्रों को अन्य मतदान केंद्रों के साथ विलय किया गया है।

नए मतदान केंद्रों के गठन तथा पुराने मतदान केंद्रों के विलय के बाद राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 29,464 से बढ़कर 29,521 हो गई है। कुल 378 मतदान केंद्रों के वर्तमान भवन जर्जर होने, ध्वस्त होने तथा स्कूलों के विलय होने के कारण स्थल परिवर्तन किया गया है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार, अवर सचिव देवदास दत्ता भी उपस्थित थे।

2.67 लाख भावी मतदाताओं ने किए अग्रिम आवेदन

निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए भावी मतदाताओं के 2,67,243 आवेदन मिले हैं। इनमें एक अप्रैल 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 96,684 आवेदन, एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 87,357 आवेदन तथा एक अक्टूबर 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 83,202 आवेदन मिले हैं।

चलाया गया हैश टैग अभियान

सोमवार को जहां सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। वहीं, आइ एम रेडी टू वोट का हैश टैग अभियान चलाया गया। मतदाताओं ने नव प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम देखकर इंटरनेट मीडिया पर उसे पोस्ट किया। यह राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड भी किया।

मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता : 2,53,86,152

पुरुष मतदाता : 1,29,37,458

महिला मतदाता : 1,24,48,225

थर्ड जेंडर मतदाता : 469

18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाता : 7,71,618

लिंगानुपात : 962

मतदाता जनसंख्या अनुपात : 63.45

फैक्ट फाइल

- कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 77, बोकारो में नौ, ईचागढ़ में तीन, जमशेदपुर पूर्वी में दो, हटिया, कांके, मांडर तथा हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक-एक नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

- बरही विधानसभा क्षेत्र में दो, मांडू में 10, बड़कागांव में नौ, रामगढ़ में तीन बेरमो में एक, बोकारो में नौ, हटिया में एक, कांके में तीन मतदान केंद्रों का दूसरे मतदान केंद्रों में विलय किया गया है।

- भारत निर्वाचन आयोग ने शहरी क्षेत्रों के ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी एवं हाई राइज रेसिडेंशियल बिल्डिंग्स में मतदान केंद्र बनाने के निर्देश दिए थे। इस आलोक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों का गठन तथा एक मतदान केंद्र का भवन परिवर्तन ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी मं किया गया। इसी तरह, कांके विधानसभा क्षेत्र के तहत एक मतदान केंद्र का स्थान परिवर्तन सीएमपीडीआइ परिसर स्थित रवींद्र भवन में किया गया।

ये भी पढ़ें: झारखंड स्टेट ओलंपियाड परीक्षा की तारीख का एलान, कब और कैसे दे पाएंगे पेपर; यहां पढ़िए पूरी अपडेट

ये भी पढ़ें: CRPF अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी पर भड़के भाजपा नेता, दे डाली सख्त चेतावनी; बोले- मत करें ये काम नहीं तो...