दोहरे हत्याकांड से दहला शहर, आपसी रंजीश में दो लोगों की गला रेतकर हत्या... तेज धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम
रविवार सुबह आपसी रंजीश व जमीन विवाद में दो युवकों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई और दिन-दहाड़े दोहरे हत्याकांड से शहर में सनसनी फैल गई। घटना में एक युवक की हत्या चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में हुई तो वहीं दूसरे युवक की हत्या शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली मुहल्ला में कोयल नदी के किनारे हुई। दोनों की हत्या तेज धारदार हथियार से गला रेत कर की।
जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। Crime News: आपसी रंजीश व जमीन विवाद में रविवार की सुबह दो युवकों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। दिन-दहाड़े दोहरे हत्या से शहर में सनसनी फैल गई।
घटना में एक युवक की हत्या चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में हुई तो दूसरे युवक की हत्या शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली मुहल्ला में कोयल नदी के किनारे हुई। दोनों हत्या ग तेज धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है।
घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंथें। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच भेजा। साथ ही हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान सेमरटांड़ निवासी देवनंद साव का 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार व एक अन्य सुजीत भुइंया उर्फ बौधा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ये दोनों मित्र रविवार की सुुबह कोयल नदी की ओर शौच करने गए थे। वहीं पर पहले ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने राजेश को पकड़ कर मारपीट कर हत्या कर दी।
सुजीत इस घटना को देख वहां से भागने लगा। अपराधियों ने उसका पीछा करते हुए शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली कोयल नदी किनारे पकड़ लिया। इसके साथ तेज धारदार हथियार से गला रेतकर कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
पहलो भी हो चुकी है दोनों दो गुटों के बीच गोलीबारी
पोस्टामॉर्टम कराने पहुंचे मृतक राजेश के पिता देवनंद ने अपने बेटे की हत्या में गांव के लोगों का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या में श्याम चौधरी, रामा चौधरी, कारू, मिथुन नीतेश व देव साव ने मिलकर की है।
बताया जाता है कि इस घटना से पूर्व में दो गुटों के बीच पहले भी गोलीबारी हुई थी। इसमें श्याम चौधरी को तेज धारदार हथियार हमला करने के बाद फाइरिंग भी गई थी। इस हमला में कई दिनों तक रांची में इलाज करने के बाद श्याम चौधरी की जान बची थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।