Ranchi: इस योजना के लागू होते ही गांव की सड़कों पर सरपट दौड़ेंगी चमचमाती बसें, इन्हें मिलेगा मुफ्त यात्रा का लाभ
झारखंड के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली राज्य की आधे से अधिक आबादी जल्द ही चमचमाती नई बसों का तोहफा मिल सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्रामी गाड़ी योजना को कैबिनेट की बैठक में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस योजना के तहत कुल 36 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
By Ashish JhaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 17 Oct 2023 11:43 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के ग्रामीण इलाकों में रहनेवाली बड़ी आबादी को मुफ्त यात्रा का लाभ देनेवाली महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्रामी गाड़ी योजना को बुधवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति मिलने की पूरी तैयार कर ली गई है।
इस योजना के तहत 36 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वर्तमान में इसके लिए 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इस दिन किया जा सकता है शुभारंभ
योजना को लांच करने के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी बसें नई होंगीं और नई रूटों पर ही चलेंगी। 42 सीट से अधिक की बसों को परमिट नहीं दिया जाएगा।इस योजना का शुभारंभ राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर अथवा सरकार गठन के चार वर्ष पूरे होने पर 26 दिसंबर को किया जा सकता है।
ये यात्री फ्री सेवा का उठा सकेंगे लाभ
योजना के तहत आम नागरिकों को बस भाड़ा में भारी रियायत का प्रविधान किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों (60 से अधिक) छात्र-छात्राओं, ब्दिव्यांग जनों और मानसिक रूप से बीमार, ऊंचा सुनने वाले व्यक्ति, एचआइवी पॉजिटिव, विधवा पेंशन धारी महिलाओं, मान्यता प्राप्त झारखंड आंदोलनकारी नेताओं के लिए किराया में शत-प्रतिशत की छूट दी जाएगी।निशुल्क योजना का लाभ प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, नगर निगम तथा नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी, संबंधित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी पहचान पत्र के आधार पर ही दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।