वित्त रहित स्कूल-कॉलेज अनुदान के लिए नहीं कर सकेंगे आवेदन, विरोध में आठ नवंबर को शिक्षा विभाग का होगा पुतला दहन
Jharkhand News वित्त रहित स्कूल तथा कॉलेज अनुदान के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले चौगुना अनुदान करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की स्वीकृति लेनी पड़ेगी। संघ ने अधिग्रहण एवं घाटा अनुदान को लेकर 32 विधायकों का अनुशंसा पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंप दिया है।
By Neeraj AmbasthaEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 05 Nov 2023 09:31 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। वित्त रहित स्कूल तथा कॉलेज वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे, जब तक चौगुना अनुदान करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की स्वीकृति नहीं ली जाती।
वित्त रहित संघर्ष मोर्चा की शनिवार को धुर्वा स्थित सर्वोदय बाल निकेतन उच्च विद्यालय में हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। इसमें वित्त रहित संस्थाओं के शिक्षकों एवं कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पर भी शीघ्र निर्णय लेने की मांग उठी।
आठ नवंबर को होगा पुतला दहन
अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत वित्त रहित स्कूलों एवं कॉलेजों के शिक्षक एवं कर्मी आठ नवंबर को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का पुतला दहन करेंगे।छठ पर्व के बाद कोल्हान प्रमंडल एवं संताल परगना प्रमंडल के शिक्षक व कर्मी आयुक्त कार्यालय के सामने महाधरना देंगे और मुख्यमंत्री के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन देंगे।
अनुशंसा पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा
संघ ने अधिग्रहण एवं घाटा अनुदान को लेकर 32 विधायकों का अनुशंसा पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंप दिया है। 18 और विधायकों का अनुशंसा पत्र दीपावली के बाद मुख्यमंत्री को दिया जाएगा।संघ ने 26 नवंबर को राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन का भी निर्णय लिया है। बैठक में मोर्चा के नेता सुरेंद्र झा, रघुनाथ सिंह, अनिल तिवारी, मनीष कुमार, अरविंद सिंह, मनीष कुमार आदि सम्मिलित हुए।ये भी पढ़ें -उच्च शिक्षा के लिए चाहिए पैसे? मिलेगा 15 लाख तक का लोन, पर लेने से पहले कुछ बातें जाननी हैं जरूरी
अरे बाप रे! सुपर फास्ट ट्रेनों में लोकल ट्रेन सा नजारा, कंफर्म टिकट वालों को भी शेयर करनी पड़ रही सीट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।