पार्टी ने रांची के प्रभात तारा मैदान में प्रदेश कार्यसमिति की सभा बुलाई है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वह सभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो चुकी हैं।गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक यातायात रांची के दिशा निर्देश पर रूट लाइन निर्धारित किए गए हैं। सुबह से ही सभी रूट पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि शहर के प्रभात तारा मैदान से लेकर भाजपा कार्यालय तक आयोजित कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जिलों से आने वाले छोटे बड़े वाहनों के लिए रूट लाइन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वीवीआइपी और वीआइपी पास वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गईं हैं।
इन जगहों पर की गई है पार्किंग की व्यवस्था
- वीवीआइपी वीआइपी पास वाले वाहनों के लिए शालीमार बाजार चौक से सीधे पारस अस्पताल मोड़ से बाएं मुड़कर मंच के पीछे मैदान में पार्किंग नंबर 1
- गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, गुमला, लोहरदगा एवं रांची के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए काठीटांड से रिंग रोड दलादली, नयासराय रिंग रोड होते हुए बाटलिंग मोड़ से धुर्वा डैम होते हुए धुर्वा बस स्टैंड से बाएं सखुआ बगान में वाहनों की पार्किंग नंबर 2- दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग नंबर 3 के लिए नेवरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग राेड होते हुए तुपुदाना से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी ग्राउंड में पार्किंग
- हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, गिरिडीह, रामगढ़ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग नंबर 4 के लिए नेवरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर पश्चिमी की ओर- जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला खरसावां, खूंटी, रांची स्थानीय यानी बुंडू, तमाड़, सिल्ली, ओरमांझी से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग नंबर 5 के लिए रामपुर से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर से जवाहर स्टेडियम में
- वीआइपी के छोटे वाहनों के लिए पार्किंग नंबर 6 के लिए धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मियां मार्केट के सामने से प्रभात तारा मैदान का दक्षिणी भाग पार्किंग स्थल- वीआइपी व मीडिया के छोटे वाहनों के लिए पार्किंग नंबर 7 के लिए धुर्वा गोल चक्कर से नेहरू स्टेडियम हाेते हुए मियां मार्केट के सामने से संत थामस स्कूल के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
चप्पे-चप्पे पर विशेष पुलिसबल तैनात
चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए विशेष पुलिसबलों की तैनाती की जा रही है। हरेक आने जाने वालों की जांच हो रही है। पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस निरीक्षक की निगरानी में 731 पुलिस बलों के साथ पूरे कार्यक्रम स्थल से लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के चारों ओर 5 किमी की परिधि में सभी थाना प्रभारी सुबह छह बजे से ही सघन गश्ती, पैदल गश्ती, मोबाइल पेट्रोलिंग करेंगे ताकि संदिग्ध तत्वों पर नजर रखी जा सके।
विमान के फनेल एरिया में स्थित घरों की भी जांच की जा रही है। वहीं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रांची सुबीर रंजन को खाद्य सामग्री की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जगन्नाथपुर थाना, भाजपा कार्यालय के लिए अरगोड़ा थाना और जगन्नाथ मैदान के लिए एटीएस कार्यालय को सेफ हाउस बनाया गया है।सुरक्षा, शांति और विधि व्यवस्था के लिए उपायुक्त सह दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने संयुक्त रूप से कहा कि गृह मंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के द्वारा प्रस्थान कर जगन्नाथपुर मैदान धुर्वा और भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद विशेष विमान से पुणे के लिए प्रस्थान करेंगे।
इन वाहनों की भी की गई है तैनाती
बताया गया कि गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष कारकेड को सक्रिय किया गया है। जिसमें वार्निंग कार, पायलट कार, मीडिया व्हीकल, फ्रंट एस्कार्ट, जैमर, मेन बीआर कार, रियर एस्कार्ट, स्टेट सीपीटी कार, कमांड व्हीकल, स्पेयर बीआर कार, एंटोरेज-1, 2, 3, एंबुलेंस, बैगेज वैन और टेल कार की तैनाती की गई है।इस दल में यातायात थाना प्रभारी गोंदा रवि कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रामगढ़ रजत कुमार, सीआरपीएफ के जवान, पुलिस अवर निरीक्षक गोंदा थाना राजू कुमार गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं कारकेड प्रभारी के तौर पर पुलिस उपाधीक्षक संचार एवं तकनीकी सेवाएं महेश प्रजापति को दायित्व सौंपा गया है।
वहीं एमवीआइ रांची को निर्देश दिया गया है कि कारकेड के वाहनों की फिटनेस एवं सुरक्षा जांच ससमय करते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं।
इनके नेतृत्व में यहां रहेंगे इतने जवान तैनात
- डिपार्चर एरिया न्यू टर्मिनल : अंचलाधिकारी नामकुम के नेतृत्व में चार पुलिस बल- भारत पेट्रोलियम रिफिलिंग गेट : बीडीओ मनोरंजन कुमार के नेतृत्व में तीन पुलिस बल- फायर एग्जिट गेट : सहायक अवर निरीक्षक रातू थाना मुनेश्वर सिंह के नेतृत्व में तीन पुलिस बल
- एयरपोर्ट मेन गेट : अरगोड़ा अंचलाधिकारी सुमन कुमार सौरभ के नेतृत्व में चार पुलिस बल- ओल्ड टर्मिनल मेन गेट : बीडीओ चान्हो अशोक कुमार के नेतृत्व में पांच पुलिस बल- एयरपोर्ट बाइक पेट्रोलिंग : पुलिस अवर निरीक्षक डोरंडा थाना विकास कुमार पासवान के नेतृत्व में 8 पुलिस बल- पार्किंग सुरक्षा : कनीय अभियंता उज्जवल कुमार दास के नेतृत्व में चार पुलिस बल- एयरपोर्ट में भीड़ नियंत्रण : बीडीओ बुढ़मू धीरज कुमार के नेतृत्व में पांच पुलिस बल
- एयरपोर्ट के बाहर कंट्रोल रूम : बीडीओ बेड़ो राहुल उरांव के नेतृत्व में चार पुलिस बल- ग्रीन रूम : कार्यपालक दंडाधिकारी सदर संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल- सेफ हाउस जगन्नाथपुर थाना : अरगोड़ा अंचलाधिकारी रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में दो पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावे बड़ी संख्या में शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसबलों की तैनाती की गई है।
ऐसी रहेगी रूट लाइन की सुरक्षा व्यवस्था
- एयरपोर्ट से हेथू रास्ता के लिए दो आरक्षी
- पुराने टर्मिनल पार्किंग से बाहर निकलने वाले रास्ते पर दो आरक्षी- आर्मी एविगेशन फ्लाइंग फर्स्ट की ओर जाने वाले रास्ते पर दो आरक्षी- मौसम विज्ञान केंद्र रांची कार्यालय के आगे दो आरक्षी- सुमन नर्सिंग होम के बगल पीसीसी सड़क पर दो आरक्षी- लोयला स्कूल के बगल वाले रास्ते पर दो आरक्षी- होटल ग्रीन एकर से हीनू चौके बीच पहली गली दो आरक्षी- होटल ग्रीन एकर से हीनू चौक के बीच दूसरी गली के पास दो आरक्षी- हीनू चौक से एजी कालोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर 10 आरक्षी- हीनू चौक से बिरसा चौक जाने के क्रम में पहली गली शुक्ला मोहल्ला के पास दो आरक्षी- हीनू चौक से बिरसा चौक जाने के क्रम में दूसरी गली के पास दो आरक्षी- हीनू चौक से बिरसा चौक जाने के क्रम में दूसरी गली के पास दो आरक्षी- हीनू चौक से बिरसा चौक आने के क्रम में मैक्सिको टेलर्स वाली गली के पास दो आरक्षी- हीनू चौक से बिरसा चौक जाने के क्रम में प्रेमसंस मोटर्स के पास दो आरक्षी- प्रेमसंस मोटर्स से बिरसा चौक जाने के क्रम में वीमार्ट के बगल में दो आरक्षी- प्रेमसंस मोटर्स से बिरसा चौक जाने के क्रम में संत पीटर लेन के पास दो आरक्षी- बिरसा चौक से खूंटी जाने वाले रास्ते के पास आठ आरक्षी- बिरसा चौक से हटिया रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर आठ आरक्षी- एचईसी गेट के सामने इंडियन आयल पंप के पास दो आरक्षी- एचईसी गेट से पुराना विधानसभा जाने वाले रास्ते पर दो आरक्षी की तैनाती की गई है।
इमारतों पर भी रहेगी प्रशासनिक नजर
- प्रभा बिल्डिंग एयरपोर्ट रोड : एक पुलिस बल- ईडी कार्यालय : एक पुलिस बल- होटल ग्रीन एकस : एक पुलिस बल- त्रिवेणी अपार्टमेंट : एक पुलिस बल- होटल ग्रीन एकर्स के आगे स्थित मकान में : एक पुलिस बल- होटल रायल रांची से पहले स्थित मकान में : एक पुलिस बल- होटल रायल रांची : एक पुलिस बल- होटल रायल रांची के आगे : एक पुलिस बल- लुमिनस केयर बिल्डिंग : एक पुलिस बल- गणपति इंटरप्राइजेज बिल्डिंग : एक पुलिस बल- सोम नर्सिंग होम : एक पुलिस बल- खोखमा टोली स्थित एनेस्थेसिया मुर्मु का मकान : एक पुलिस बल- कुंज फार्मा बिल्डिंग : एक पुलिस बल- एसएस काप्लेक्स : एक पुलिस बल- अनुप टायर्स बिल्डिंग : एक पुलिस बल- होटल क्राउन प्लाजा : एक पुलिस बल- कृष्णा टावर : एक पुलिस बल- नागछाया बिल्डिंग : एक पुलिस बल- प्रेमसंस मोटर्स : एक पुलिस बल- वी-मार्ट : एक पुलिस बल- मां गेस्ट हाउस बिरसा चौक : एक पुलिस बल- तिवारी काप्लेक्स बिरसा चौक : एक पुलिस बल- होटल पार्क इन बिरसा चौक : एक पुलिस बल- सचिन होटल बिरसा चौक : एक पुलिस बल- महतो होटल बिरसा चौक : एक पुलिस बल
एचईसी गेट से एटीएस कैंप के बीच की सुरक्षा व्यवस्था
- एचईसी गेट पेट्रोल पंप के बाएं रास्ते व चारों ओर : चार पुलिस बल- जगन्नाथपुर थाना मुख्य गेट के सामने : दो पुलिस बल- विधानसभा चौक के बाएं विवेकानंद स्कूल के पास : दो पुलिस बल- शहीद मैदान चौक के बाएं रास्ते : दो पुलिस बल- शालीमार बाजार चौक से प्रोजेक्ट भवन जाने के रास्ते में : चार पुलिस बल- शालीमार बाजार चौक से स्टेडियम की जाने वाले रास्ते में : चार पुलिस बल- एटीएस आफिस के सामने : दो पुलिस बल- वाईएमसीए स्कूल के सामने : चार पुलिस बल- प्रभात तारा तिमुहाने से जगन्नाथपुर मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते में : दो पुलिस बल- प्रभात तारा तिमुहाने से मियां चौक जाने वाले रास्ते में - दो पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-रांची में BJP के दिग्गजों का जुटान कल, अमित शाह देंगे जीत का मंत्र; सेट होगी आगे की रणनीति! Amit Shah: आज रांची में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे अमित शाह, दो सत्रों में होगी बैठक