Move to Jagran APP

Urs Festival 2020 : रिसालदार बाबा दरगाह पर उर्स 5 को, तैयारी के लिए की गई बैठक Ranchi News

रिसालदार बाबा दरगाह परिसर में सुबह उर्स मुबारक की तैयारी को लेकर बैठक की गई। फैसला लिया गया कि सरकारी गाइडलाइन के तहत मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उर्स मेला के संरक्षक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे।

By Vikram GiriEdited By: Updated: Mon, 02 Nov 2020 09:53 AM (IST)
Hero Image
रिसालदार बाबा दरगाह पर उर्स 5 को। जागरण

रांची (जागरण संवाददाता) । रिसालदार बाबा दरगाह परिसर में  सुबह उर्स मुबारक की तैयारी को लेकर बैठक की गई। फैसला लिया गया कि सरकारी गाइडलाइन के तहत मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उर्स मेला के संरक्षक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। सारे संबंधित पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अमले को उर्स की दावत तथा पूरी जानकारी दे दी गई है। सभी सदस्यों को उर्स की जिम्मेदारी दी गई।  प्रोग्राम तय किया गया जो इस प्रकार है।

पांच नवंबर को फज्र नमाज होगी। हाजी रऊफ गद्दी के घर से 3 बजे मजार शरीफ में चादरपोशी के लिए चादर निकलेगी तथा 9 बजे सुबह परचम कुशाई होगी । 6 नवंबर को इस्लामिक क्विज होगा। इसमें 10 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। 7 नवंबर को दरगाह परिसर में खानकाही कव्वाली होगी। 8 नवंबर को महासचिव मोहम्मद फारूक के घर पर दोपहर 2 बजे  जलसा, नात खानीऔर 4 बजे चादरपोशी के लिए चादर निकाली जाएगी। रात एशा के बाद मजार शरीफ दरगाह परिसर में रात को शायरी होगी।

इसमें हबीबुल्लाह फैजी, दिलकाश रांचवी, अमजद रजा रांची ,अब्दुल मुबीन तथा मजहर फैजी शामिल होंगे। एनाउंसर हसन रजा बुकारवी,मुकर्रर जाकिर उल्ला मक्की बरेली भी शामिल होंगे। 9 नवंबर को जोहर बाद कुल शरीफ होगा और रात को दरगाह परिसर में खानकाही कव्वाली का प्रोग्राम होगा ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।