Vande Bharat Train: 27 सितंबर से करें रांची-हावड़ा वंदे भारत का सुहाना सफर, उद्घाटन के दिन रहेगी तगड़ी सुरक्षा
Vande Bharat Train उद्घाटन के दिन 200 आरपीएफ के जवान रेलवे ट्रैक के किनारे तैनात किए जाएंगे। इन्हें संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। ताकि कोई असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजी न करे सके। साथ ही ट्रेन में एस्कार्ट के लिए एक टीम भी भेजी जाएगी। रांची से हावड़ा स्टेशन के बीच अब छह स्टापेज होगा। पहले यह चार स्टापेज था।
By Shakti SinghEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 23 Sep 2023 07:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रांची: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा यात्री अब 27 सितंबर से ले सकेंगे। हालांकि, इसका उदघाटन 24 सितंबर को रांची रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। सप्ताह में छह दिन ट्रेन का परिचालन होगा। सिर्फ मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी।
इसलिए बुधवार से इसकी सेवा नियमित हो जाएगी। अभी रेलवे साइट पर टिकट उपलब्ध नहीं है। जल्द ही टिकट साइट उपलब्ध हो जाएगा। रांची से हावड़ा पहुंचने में 7.05 घंटे लगेंगे।
ट्रैक के किनारे 200 आरपीएफ जवान किए जाएंगे तैनात
उद्घाटन के दिन 200 आरपीएफ के जवान रेलवे ट्रैक के किनारे तैनात किए जाएंगे। इन्हें संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। ताकि, कोई असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजी न करे सके। साथ ही ट्रेन में एस्कार्ट के लिए एक टीम भी भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः ED के विरुद्ध हाईकोर्ट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, चौथे समन पर भी शनिवार को नहीं होंगे पेश
चांडिल और कोटिशिला स्टेशन पर भी होगा ट्रेन का ठहराव
रांची से हावड़ा स्टेशन के बीच अब छह स्टापेज होगा। पहले यह चार स्टापेज था। इसमें चांडिल और कोटशिला स्टेशन पर भी ट्रेन ठहराव का निर्णय लिया गया हैं। रांची से हावड़ा की दूरी 463 किलोमीटर है। ट्रेन का औसतन गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।