Move to Jagran APP

Ranchi News: रांची में सब्जियों की कीमत में भारी उछाल, अभी और चढ़ेगा बाजार भाव, रहें अलर्ट

Jharkhand News झारखंड की राजधानी रांची में सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। प्राय सभी सब्जियां महंगी कीमत पर बिक रही हैं। खरीदारों की हालत खराब है बेचने वाले भी परेशान नजर आ रहे हैं। कीमत में अभी गिरावट की संभावना नहीं है।

By M. EkhlaqueEdited By: M EkhlaqueUpdated: Tue, 01 Nov 2022 05:17 PM (IST)
Hero Image
Ranchi Vegetables Price: झारखंड की राजधानी में सब्जियों के भाव काफी बढ़ गए हैं।

रांची, जागरण संवाददाता। Ranchi Vegetables Market Price आटा, चावल और अन्य जरूरी सामान की कीमतों में बढ़ोत्तरी से आम लोग परेशान हैं। इस बीच त्याेहार समाप्त होते ही सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है। रांची के बाजार में अधिकतर सब्जियां 40 रुपये किलो के पार बिक रही हैं। टमाटर 60 रुपये और प्याज 25-30 रुपये किलो बिक रहे हैं। नया आलू 50 रुपये किलो और मटर 400 रुपये किलो बिक रहे हैं। लाल साग, पालक साग, मैथी साग 40 रुपये किलो बिक रहे हैं। साग-सब्जी की बढ़ती कीमतों से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं। सब्जी दुकानदारों ने बताया कि सब्जियों की बढ़ती कीमत के कारण लोग हरी सब्जियां आधा किलो और एक पाव ही खरीद रहे हैं। इससे खरीदकर बेचने के लिए लायी गईं सब्जियां रखे-रखे सड़ जा रही हैं। नुकसान सब्जी विक्रताओं को उठाना पड़ रहा है।

इस तरह से बढ़ जाती है सब्जियों की कीमत

साग-सब्जी की कीमत होलसेल से रिटेल में आते-आते 20 से 30 प्रतिशत की कीमत बढ़ जाती है। डेली मार्केट के शाहिद अंसारी ने बताया कि सब्जी की कीमत में इजाफा हुआ है। सब्जी विक्रेता बड़ी संख्या में सब्जी बेचने के लिए डेली मार्केट से सब्जी की खरीदारी करते हैं। पुराना आलू 18 से 20 रुपये बोरी में पड़ रहा है, जबकि खुले में 25 से 30 रुपये बिक रहा है। नया आलू की कीमत 40 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि बाजार में 45 से 50 रुपये है। हर सब्जी की कीमत बाजार में काफी है। इसपर अंकुश लगना चाहिए।

जानिए कौन-सी सब्जी किस भाव बिक रही

  • फूलगोभी - 80 रुपये किलो
  • मूली - 30 रुपये किलो
  • मटर - 240 रुपये किलो
  • परवल - 40 रुपये किलो
  • नेनुआ - 50 रुपये किलो
  • झिंगी - 60 रुपये किलो
  • कुंदरी - 30 रुपये किलो
  • भिंड़ी - 50 रुपये किलो
  • कच्चा केला - 50 रुपये किलो
  • नींबू 3 पीस - 10 रुपये
  • टमाटर - 60 रुपये किलो
  • खीरा - 40 रुपये किलो
  • धनिया पत्ता - 100 रुपये किलो
  • लाल साग - 50 रुपये किलो
  • बंधागोभी - 50 रुपये किलो
  • बीट - 100 रुपये किलो
  • शिमला मिर्चा - 150 रुपये किलो
  • कद्दू - 40 रुपये किलो
  • गंवार - 60 रुपये किलो
  • गाजर - 100 रुपये किलो
  • मशरूम - 50 रुपये किलो
  • सेम - 60 रुपये किलो
  • कच्चू - 40 रुपये किलो
  • ओल - 50 रुपये किलो
  • अदरक - 100 रुपये किलो
  • लहसुन - 60 रुपये किलो
  • मिर्चा - 80 रुपये किलो
  • नया आलू - 40 रुपये किलो
  • पुराना आलू - 20-25 रुपये किलो
  • प्याज - 25-30 रुपये किलो
  • बीन - 60 रुपये किलो
  • करेला - 50 रुपये किलो
  • प्याज साग - 50 रुपये किलो

अवैध वसूली से रांची के सब्जी विक्रेता परेशान

राजधानी में सब्जी बेचने वालों ने बताया कि बहुबाजार, डोरंडा बाजार, चुटिया, मोरहाबादी मैदान, नागाबाबा खटाल, डेली मार्केट, सुखदेव नगर बाजार समेत कई जगहों पर अवैध रूप से मासूल वसूली जाती है। बहूबाजार के सब्जी बिक्रेताओं ने बताया कि सड़क किनारे सब्जी का दुकान लगाने के लिए फैयाज अहमद नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से टैक्ट की वसूली की जाती है। विरोध कराने पर मारपीट कर बल पूर्वक कर दुकान हटा दिया जाता है। फल का ढेला लगाने वालों से 100 रुपये की वसूली की जाती है। इस पर नगर निगम चुप्पी साधे बैठा है। वहीं इस मामले पर नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि कर्बाला चौक से लेकर बहुबाजार तक अवैध रूप से दुकानदारों ने वसूली की जाती है। इस पर अवैध वसूली करने वाले पर कार्रवाई होगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें