Voter List: इस दिन तक वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा सकते हैं मतदाता, निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
जिस मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है तो वे 25 अप्रैल तक वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। वहीं रांची में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप टीम की लगातार अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इसी के चलते समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किया गया।
जागरण संवाददाता, रांची। Voter List Date: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप टीम की ओर से लगातार जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग दिनेश कुमार यादव एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया।
प्रचार वाहन के माध्यम से रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा तैयार किए गए विभिन्न गीतों से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी मतदाता को अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवाना है, तो वे 25 अप्रैल तक वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
मतदाताओं को घर पर मिलेगा वोटर स्लिप
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदाताओं को मतदान दिवस (25 मई) 10 दिन पहले से मतदाता पर्ची बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
वोट देने के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज होना आवश्यक है। वैसे नागरिक जिनकी आयु 01 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष हो चुकी है, वो अभी भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
ये भी पढे़ं-Jharkhand News: गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर लिखवाया 'मोदी को करें वोट', चुनाव आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान; किया मामला दर्ज
Lok Sabha Election : पोस्टर-बैनर के साथ इन चीजों पर EC की पैनी नजर, क्या कर सकते हैं और क्या नहीं? पढ़ें गाइडलाइन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।