Jharkhand News: 'मजबूती के साथ लड़ेंगे ओबीसी समाज की हर एक लड़ाई', ओबीसी एकता अधिकार मंच के कार्यक्रम में बोले संजय सेठ
रांची में ओबीसी एकता अधिकार मंच के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में सांसज संजय सेठ ने कहा कि ओबीसी समाज की हर एक लड़ाई को हम मजबूती के साथ लड़ेंगे। संजय सेठ ने कहा कि ओबीसी समाज के साथ हम कंधों से कंधा मिलाकर चलेंगे और हर लड़ाई के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। वहीं राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने भी सहयोग की बात कही।
जागरण संवाददाता, रांची। ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व पूर्व उपमुख्यमंत्री झारखंड सरकार सुदेश कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में ओबीसी समाज के लोगों को जगाने के लिए राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गैर राजनीतिक संगठन ओबीसी समाज का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि ओबीसी एकता अधिकार मंच का एकमात्र उद्देश्य है कि ओबीसी समाज के हक, अधिकार की लड़ाई को मजबूती देने के लिए राज्य के 24 जिले में ओबीसी समाज का संगठन खड़ाकर ओबीसी समाज की आवाज को बुलंद किया जाएगा।
ओबीसी की हर लड़ाई में हम साथ: संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि ओबीसी समाज के हम कंधों से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। साथ ही, ओबीसी समाज की हर लड़ाई के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।
हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हम ओबीसी एकता अधिकार मंच के साथ हर मौके पर खड़ा रहेंगे, जहां भी मेरी जरूरत होगी वहां मंच को मेरा सहयोग और समर्थन मिलेगा।
आदित्य साहू ने सहयोग की कही बात
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद एवं मंच के पदाधिकारियों के कार्यों को सराहना करते हुए सहयोग और समर्थन करने की बात कही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।