Hul Diwas 2023: अंग्रेजों के शोषण के खिलाफ आदिवासियों ने लगा दी थी जान की बाजी, वीर बलिदानियों की शहादत को नमन
आज हूल क्रांति दिवस के अवसर पर उन वीर आदिवासियों की शहादत को नमन किया जा रहा है जिन्होंने महज तीर-धनुष से अंग्रेजों के गोले-बारूदों का सामना किया था। यह 1857 की क्रांति से भी पहले किया गया विद्रोह था जिसने अंग्रेजी शासन की नींव हिलाकर रख दी थी। इस विद्रोह का मूल कारण आदिवासियों से 50 से 500 प्रतिशत तक खेती-कर वसूलना था।
1857 की क्रांति से भी पुराना है किस्सा
आदिवासियों ने अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के
अंग्रेजों के इस शोषण के खिलाफ आदिवासियों ने एकजुट होकर आवाज उठाई और तय कर लिया खुद को स्वतंत्र घोषित करेंगे और भू-राजस्व नहीं देंगे। इसकी प्रतिक्रिया में अंग्रेजी सरकार की तरफ से आए स्थानीय जमींदार, पूंजीपतियों, सूदखोरों को मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने अपना नारा "जुमीदार, महाजन, पुलिस राजदेन आमला को गुजुकमाड़" यानी कि जमींदार, महाजन, पुलिस और सरकारी अमलों का नाश हो, बुलंद किया।दिग्गजों ने शहादत को किया नमन
आज हूल दिवस के मौके पर देश के प्रमुख नेताओं व दिग्गजों ने संथाल आदिवासियों की शहादत को नमन किया है। देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमर बलिदानियों सिदो-कान्हू, चांद-भैरव तथा फूलो-झानो को नमन किया है।‘हूल दिवस’ पर संथाल विद्रोह के अमर बलिदानियों सिदो-कान्हू, चांद-भैरव तथा फूलो-झानो समेत सभी वीर-वीरांगनाओं को मैं नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
जनजातीय समाज की अस्मिता, स्वाभिमान और स्वशासन के उद्देश्य से उन्होंने अन्याय व शोषण के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया।
उन सभी…
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 30, 2023
हूल क्रांति के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन।
हूल जोहार!
झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें!
जय झारखण्ड! - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन लिखते हैं, ''ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का प्रतीक 'हूल दिवस' पर सिदो-कान्हू, चांद-भरैव, फूलो-झानो समेत सभी वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन! इनकी गौरव गाथाएं भावी पीढ़ियों को सदैव मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।''अंग्रेजो के खिलाफ आदिवासियों द्वारा अपने अधिकारों हेतु प्रथम विद्रोह के अवसर पर मनाये जाने वाले हूल दिवस पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/sNa3jkFO6u
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 30, 2023