Move to Jagran APP

Ranchi News: कार्मिक विभाग ने स्वास्थ्य सचिव का पदस्थापन नहीं किया तो मंत्री बन्ना गुप्ता ने दूसरे अधिकारी को दिया प्रभार

कार्मिक विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव के पद पर 15 दिनों तक किसी अधिकारी का पदस्थापन नहीं किया तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वयं दूसरे अधिकारी को इसका प्रभार दे दिया। उन्होंने अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी को स्वास्थ्य सचिव का प्रभार दिया है। वे स्वास्थ्य सचिव के पद पर किसी अधिकारी के पदस्थापन होने तक इसका प्रभार संभालेंगे।

By Neeraj Ambastha Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 17 Jan 2024 11:05 PM (IST)
Hero Image
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी को दिया प्रभार। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, रांची। कार्मिक विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव के पद पर 15 दिनों तक किसी अधिकारी का पदस्थापन नहीं किया तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वयं दूसरे अधिकारी को इसका प्रभार दे दिया।

उन्होंने अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी को स्वास्थ्य सचिव का प्रभार दिया है। वे स्वास्थ्य सचिव के पद पर किसी अधिकारी के पदस्थापन होने तक इसका प्रभार संभालेंगे। मंत्री ने 16 जनवरी की तिथि से इसका स्वयं आदेश जारी किया।

इधर, कार्मिक विभाग अभी तक इस पद पर किसी अधिकारी का पदस्थापन नहीं होने तथा मंत्री द्वारा ही इस पद का प्रभार देने पर सवाल उठ रहे हैं।

बता दें कि अरुण कुमार सिंह के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद से स्वास्थ्य सचिव का पद रिक्त है। इससे विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

मुख्य सचिव आज करेंगे विधि व्यवस्था की समीक्षा

मुख्य सचिव एल खियांग्ते गुरुवार को राज्य की विधि व्यवस्था की गुरुवार को समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से पत्र जारी गया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि मुख्य सचिव सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी आईजी, सभी डीआईजी, सभी डीसी और जिले के एसएसपी, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में डीजीपी और गृह सचिव भी उपस्थित रहेंगे।

राज्य के 25 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला

राज्य सरकार ने 25 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। सभी को निर्देश दिया गया है कि जहां भी प्रखंड विकास पदाधिकारी का पद रिक्त हो वहां अधिसूचित अंचल अधिकारी को प्रखंड का जिम्मा दे दिया जाए।

ग्रामीण विकास विभाग से जारी आदेश के अनुसार सभी पदाधिकारियों को नए स्थान पर योगदान देकर पांच फरवरी तक विभाग को सूचित कर देना है।

यह भी पढ़ें: निलंबित IAS पूजा सिंघल के करीबी ने कोयला बिक्री से कमा डाले 71 करोड़ रुपये, अब ED की कैद में उगलेगा सफेदपोशों के राज

झारखंड के दो बड़े कोयला कारोबारी IT के राडार पर, 4 राज्यों के 56 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापा; 2 करोड़ कैश बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।