...पीछे के दरवाजे से निकले हेमंत सोरेन, मेन गेट पर कौन बनेगा CM पर होती रही चर्चा; पढ़ें पूरी टाइम लाइन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सेना के स्वामित्व वाली करीब साढ़े चार एकड़ जमीन की खरीद में घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इस केस में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उन्होंने बुधवार शाम राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद वह राजभवन के पिछले दरवाजे से निकले और मेन गेट पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने रांची जमीन घोटाला मामले में आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले रांची स्थित सीएम आवास में ईडी ने दिन के एक बजे से लेकर रात आठ बजे तक लंबी पूछताछ की। इसके बाद बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे हेमंत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया।
राजभवन के पिछले गेट से निकले हेमंत सोरेन
बुधवार की देर शाम हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे तो उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल और विधायकों की टोली भी थी। इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजभवन के पिछले दरवाजे से सीएम आवास की ओर भेज दिया गया।
जबकि मंत्री और अन्य विधायकों को राजभवन के गेट संख्या 1 से होकर बाहर निकलना पड़ा। रात के लगभग 10 बजे राजभवन के मुख्य गेट से सुरक्षा व्यवस्था हटा ली गई है।
वहीं देर रात तक मीडियाकर्मी राजभवन के गेट के बाहर जमे रहे। रात 9:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक सीएम आवास पर बीच बीच में गाड़ियों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री पर होती रही चर्चा
देर रात तक ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच इस बात की भी चर्चा रही कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, कब तक बनेगा। बीच -बीच में गाड़ियों के आने के दौरान सभी सतर्क नजर आए।कल के टाइमलाइन पर एक नजर
अपराह्न 12 बजे : कांके रोड पर बैरिकेडिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। विधायकों व मंत्रियों का सीएम आवास में पहुंचना जारी।अपराह्न सवा एक बजे : एसएसपी ने स्काट कर ईडी के अधिकारी पहुंचे सीएम आवास।अपराह्न तीन बजे : आइजी, डीआइजी, एसएसपी, डीसी, एसपी सिटी, एसडीएम, विधि व्यवस्था के अधिकारी सीएम आवास आसपास चक्कर लगाते रहे।
शाम पांच बजे : मुख्य सचिव व डीजीपी पहुंचे सीएम आवास। शाम छह बजे : राजभवन के सामने हलचल बढ़ी। सुरक्षा बल के पुख्ता इंतजाम।शाम 7:26 बजे : राजभवन से मिला विधायकों को मिलने का समय।रात आठ बजे : सीएम पद के लिए विधायक चम्पाई सोरेन का नाम आगे।रात 8.15 बजे : चम्पाई सहित सभी विधायक पहुंचे राजभवन।
रात 8.20 बजे : हेमंत ने सौंपा इस्तीफा, चम्पाई सोरेन चुने गए विधायक दल के नेता।रात 10.20 बजे : पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची ईडी कार्यालय। महाधिवक्ता व अन्य भी थे मौजूद। रात 10.30 बजे: मेडिकल टीम ईडी कार्यालय पहुंची।यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार में है घोटालों की लंबी लिस्ट, जमीन घोटाले में ED अब तक कर चुकी 236 करोड़ जब्त
यह भी पढ़ें: बड़ा सवाल: हेमंत के बिना कितना एकजुट रह पाएंगे विधायक? JMM के सामने कई चुनौतियां, झटके से जल्द उबरना होगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।